/newsnation/media/media_files/2026/01/01/animal-spirit-2026-01-01-11-21-43.jpg)
Animal-Spirit Photograph: (T-Series)
Spirit First Look like Animal: संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Vanga) की अपकमिंग फिल्म 'स्पिरिट' का पहला पोस्टर जारी कर दिया गया है. जिसमें मेकर्स ने फिल्म के लीड प्रभास (Prabhas) और तृप्ति डिमरी (Triptii Dimri) का लुक रिवील हुआ है. पोस्ट में प्रभास हाथ में शराब का गिलास और मुंह में सिगरेट लिए नजर आए. लेकिन जिस चीज ने लोगों का ध्यान खिंचा वो था एक्टर का लुक, जिसे देखकर लोगों को एनिमल के रणवीर कपूर की याद आ गई.
एनिमल के रणवीर जैसे लगे प्रभास!
फिल्म 'स्पिरिट' से प्रभास का जो लुक सामने आया है, अगर उसे आप एक झलक में देखेंगे तो आपको एनिमल (Animal) वाला रणवीर कपूर (Ranbir Kapoor) याद आ जाएगा. वही लंबे बाल, दाड़ी, इंटेंस लुक और आंखों में चश्मा सब कुछ सेम टू सेम लग रहा है. इतना ही नहीं प्रभास के साथ पोस्ट में नजर आ रहीं तृप्ति डिमरी की मासूमियत भी एनिमल की 'भाभी 2' की तरह लग रही है. हालांकि दोनों ही फिल्मों की कहानी बेहद अलग है. मालूम हो कि, एनिमल के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ही 'स्पिरिट' बनाने जा रहे हैं.
क्या होने वाली है स्पिरिट की कहानी?
'स्पिरिट' की कहानी की बात करें तो इसमें प्रभास अपने करियर में पहली बार एक पुलिस ऑफिसर का रोल निभाएंगे. वो एक पूर्व आईपीएस अधिकारी के रोल में नजर आने वाले हैं, जिन्हें किसी कारण सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. वहीं, तृप्ति डिमरी डॉक्टर के रोल में नजर आएंगी. फिल्म की कास्ट की बात करे तो प्रभास और तृप्ति के अलावा इसमें विवेक ओबेरॉय, प्रकाश राज और कंचना सहित कई कलाकार नजर आने वाले हैं. ऐसे में अब पोस्टर लुक सामने आने के बाद फैंस फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं, हालांकि अभी तक इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
ये भी पढ़ें- Spirit First Look: प्रभास के मुंह में सिगरेट, तो लाइटर जलाती दिखीं तृप्ति डिमरी,'स्पिरिट' के फर्स्ट लुक ने मचाया धमाल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us