/newsnation/media/media_files/2026/01/01/spirit-2026-01-01-08-45-21.jpg)
Spirit Photograph: (T-Series/Vyjayanthi Movies)
Spirit First Look: कबीर सिंह और एनिमल जैसी फिल्में बनाने वाले संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Vanga) लंबे समय से अपनी अपकमींग फिल्म 'स्पिरिट' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. ये फिल्म इस साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है, जिसका फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे नए साल के मौके पर मेकर्स ने फैंस को तोहफा दिया है. फिल्म का पहला पोस्टर जारी कर दिया गया है. इस पोस्टर में प्रभास (Prabhas) और तृप्ति डिमरी (Triptii Dimri) का लुक रिवील हुआ है.
कैसा है 'स्पिरिट' का फर्स्ट लुक पोस्टर?
'स्पिरिट' के मेकर्स ने नए साल के मौके पर आधी रात को फिल्म का पहला लुक शेयर किया है. इसे शेयर करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा- 'आइए नए साल का स्वागत जोश से भरे पहले पोस्टर के साथ करें.' पोस्टर की बात करे तो इस देख ये लग रहा है कि ये फिल्म एक डार्क और सीरियस सिनेमैटिक एक्सपीरियंस देने वाली है. पोस्टर में प्रभास अपनी घायल पीठ को दिखाते हुए नजर आ रहे हैं और उनके शरीर पर पट्टियां बंधी हुई है. इसके अलावा एक्टर के हाथ में शराब का गिलास और मुंह में सिगरेट है. वहीं, तृप्ति डिम मासूम चेहर के साथ सिगरेट को लाइटर से जलतीं दिख रही हैं.
ये भी पढ़ें- आलिया भट्ट ने बताया अब क्यों करती हैं कम फिल्में, बोलीं- 'अब मेरा एक बच्चा है'
फिल्म में ये कलाकार भी आएंगे नजर
मिली जानकारी के मुताबिक, 'स्पिरिट' में प्रभास अपने करियर में पहली बार एक पुलिस ऑफिसर का रोल निभाएंगे. वो एक पूर्व आईपीएस अधिकारी के रोल में नजर आने वाले हैं, जिन्हें किसी कारण सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. वहीं, कहा तो ये भी जा रहा है कि फिल्म में तृप्ति डिमरी डॉक्टर के रोल में नजर आएंगी. फिल्म की कास्ट की बात करे तो प्रभास और तृप्ति के अलावा इसमें विवेक ओबेरॉय, प्रकाश राज और कंचना सहित कई कलाकार नजर आने वाले हैं. वहीं, ये फिल्म कब रिलीज होगी इस लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि साल 2026 में ये फिल्म लोगों को देखने को मिल सकती है.
ये भी पढ़ें- Ikkis के लिए अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नहीं थे पहली पसंद, इस एक्टर को कास्ट करना चाहते थे डायरेक्टर
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us