/newsnation/media/media_files/2025/12/31/ikkis-2-2025-12-31-14-56-04.jpg)
Ikkis Photograph: (Maddock Films)
Ikkis: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा (Agastya Nanda) की अपकमिंग फिल्म 'इक्कीस' का जब से ट्रेलर रिलीज किया गया था, तब से ही फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब आखिरकार वो समय आने वाला है और नए साल के मौके पर फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही हैं. फिल्म में अगस्त्य अरुण खेत्रपाल (Arun Khetrapal) के रोल में नजर आने वाले हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि इस वॉर ड्रामा फिल्म के लिए अगस्त्य मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे. चलिए जानते हैं पहले किस एक्टर को ऑफर हुई थी ये फिल्म और फिर अगस्त्य को कैसे कास्ट किया गया.
किसे ऑफर हुई थी पहले इक्कीस?
हाल ही में फिल्म के डायरेक्टर श्रीराम राघवन ने द हिंदू को दिए इंटरव्यू में बताया कि अगस्त्य नंदा से पहले इक्कीस के लिए वरुण धवन (Varun Dhawan) को फाइनल किया गया था. डायरेक्टर ने कहा- 'जब वरुण ने कहानी सुनी, तो वह यह प्रोजेक्ट करने के लिए बहुत उत्सुक थे. लेकिन जब मैंने फिल्म की शुरुआती स्क्रिप्टिंग पूरी की, तो COVID-19 आ गया और मुझे अपने प्लान बदलने पड़े.' श्रीराम राघवन ने कहा कि स्क्रिप्ट डेवलप करने के दौरान उन्हें एहसास हुआ कि कहानी में उम्र एक बड़ा डिसाइडिंग फैक्टर है. कुछ सीन में, अरुण खेत्रपाल, जिन पर यह फिल्म आधारित है, को 19 साल का दिखाया गया है. ऐसे में वरुण इस रोल में फिट नहीं बैठते.
ये भी पढ़ें- कितनी पढ़ी-लिखी हैं अक्षय कुमार की भांजी Simar Bhatia? ‘Ikkis’ से बॉलीवुड में करने जा रहीं डेब्यू
कैसे अगस्त्य को ऑफर हुई फिल्म?
श्रीराम राघवन (Sriram Raghavan) ने आगे कहा- 'वो जमाना चला गया जब जितेंद्र 40 की उम्र में पेड़ों के आसपास डांस कर सकते थे. स्क्रिप्ट को एक नए चेहरे की जरूरत थी, और जब अगस्त्य को कास्ट किया गया तब वह 21 साल के थे. मुझे एक ऐसे एक्टर की जरूरत थी जो अगले दो से तीन साल तक इस प्रोजेक्ट के लिए कमिटेड रहे. सीधे शब्दों में कहें तो, ये एक लड़के के आदमी बनने की कहानी है और अरुण ने अपनी जिंदगी के आखिरी दो घंटों में जो किया, उसने उन्हें हीरो बना दिया. मैं चाहता था कि अगस्त्य सेवा करने की वो इच्छा और नतीजे के बारे में मासूमियत लाए. मुझे लगता है कि अगस्त्य की आंखों में यह झलकता है.'
ये भी पढ़ें- कौन थे Arun Khetarpal? जिन्होंने तबाह कर दिए थे पाकिस्तान के 10 टैंक, 'Ikkis' में अगस्त्य निभा रहे किरदार
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us