/newsnation/media/media_files/2025/12/31/simar-bhatia-2025-12-31-08-43-43.jpg)
Simar Bhatia Photograph: (Simar Bhatia (Instagram))
Ikkis Actress Simar Bhatia Education: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की भांजी सिमर भाटिया इन दिनों लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं. दरअसल, सिमर बॉलीवुड में फिल्म इक्कीस से डेब्यू करने जा रही है. जिसमें उनके साथ अमिताभ बच्चन के नाति अगस्त्य नंदा (Agastya Nanda) लीड रोल में नजर आएंगे. वहीं, फिल्मी दुनिया में कदम रखने से पहले ही सिमर ने अपनी खूबसूरती से लोगों का दिल जीत लिया है और अब हर कोई उनके बारे में जानना चाह रहा है. तो चलिए जानते हैं, उनकी लाइफ और एजुकेशन के बारे में.
कितनी पढ़ी-लिखी हैं सिमर
सिमर भाटिया का जन्म 30 नवंबर 2001 में हुआ था, इस हिसाब से वो 24 साल की उम्र में डेब्यू करने जा रही है. DNA की रिपोर्ट के मुताबिक, सिमर ने अपनी पढ़ाई (Simar Bhatia Education) मुंबई के जमनाबाई नरसी स्कूल और ओबेरॉय इंटरनेशनल स्कूल से की है. इसके बाद वो हाइयर एजुकेशन के लिए विदेश चली गई थी. उन्होंने फ्लोरिडा के आईएमजी अकादमी, लॉस एंजिल्स के ऑक्सीडेंटल कॉलेज और अमेरिका के जॉर्ज वाशिंगटन यूनिवर्सिटी से कोर्स कंप्लीट किया. हालांकि वो हमेशा से एक्टिंग करना चाहती थी और अब फिल्मों में कदम रखने जा रही हैं.
ये भी पढ़ें- कौन थे Arun Khetarpal? जिन्होंने तबाह कर दिए थे पाकिस्तान के 10 टैंक, 'Ikkis' में अगस्त्य निभा रहे किरदार
सिमर भाटिया का परिवार
सिमर भाटिया अक्षय कुमार की बहन अलका भाटिया (Alka Bhatia) की बेटी है. सिमर का फिल्मी बैकग्राउंड सिर्फ अक्षय की वजह से नहीं है, बेल्कि उनकी मां अलका भी एक फिल्म प्रोड्यूसर हैं. उन्होंने रुस्तम, एयरलिफ्ट, और केसरी जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस किया है. सिमर अलका और वैभव कपूर की बेटी हैं. हालांकि अलका का वैभव से तलाक हो गया था और फिर उन्होंने दूसरी शादी कर लीय ऐसे में सिमर के सौतेले पिता सुरेंद्र हीरानंदानी हैं, जो एक फेमस बिजनेसमैन हैं. वहीं, फिल्म इक्कीस की बात करें तो श्रीराम राघवन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में अगस्त्य नंदा और सिमर भाटिया के अलावा दिवगंत एक्टर धर्मेंद्र, जयदीप अहलावत, सिकंदर खेर और दीपक डोबरियाल भी नजर आने वाले हैं.
ये भी पढ़ें- 'Ikkis' के प्रीमियर में अमिताभ बच्चन के नाती पर रेखा ने लुटाया प्यार, इस अंदाज में किया Kiss
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us