युवा अभिनेता ने किया सुसाइड, महज 30 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

फिल्म इंडस्ट्री के लिए साल 2025 कुछ अच्छा नहीं रहा. बॉलीवुड और टॉलीवुड समेत कई कलाकारों ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. ऐसे ही एक और कलाकार के सुसाइड से शोक की लहर है.

फिल्म इंडस्ट्री के लिए साल 2025 कुछ अच्छा नहीं रहा. बॉलीवुड और टॉलीवुड समेत कई कलाकारों ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. ऐसे ही एक और कलाकार के सुसाइड से शोक की लहर है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Akhilesh Vishwanath


फिल्म जगत से बड़ी खबर सामने आ रही है. बहुत कम उम्र के महशूर अभिनेता ने खुदकुशी कर ली है. जी हां साउथ इंडस्ट्री के जाने-माने कलाकार अखिल विश्वनाथ ने महज 30 वर्ष की उम्र में ही दुनिया के विदा ले ली. अखिल मलयाम फिल्म इंडस्ट्री के उभरते हुए कलाकार में गिने जाते थे. मिली जानकारी के मुताबिक अभिनेता ने 11 दिसंबर को ही सुसाइड कर लिया था. लेकिन उनका शव बाद में मिला. अखिलेश ने अपने ही घर में खुदकुशी की है. 

Advertisment

समर्थक और फैंस में शोक की लहर

अखिल विश्वनाथ के निधन से उनके समर्थकों और फैंस में शोक की लहर है. हर कोई सोशल मीडिया पर अभिनेता को याद कर रहा है उन्हें श्रद्धांजलि भी दे रहा है. बता दें कि अखिलेश का शव उन्हीं के घर से मिला. दरअसल अभिनेता की मां जब कहीं बाहर जाने के लिए तैयार हो रही थीं, तब उन्होंने बेटे को आवाज दी. लेकिन बेटे की ओर से कोई रिप्लाई नहीं मिलने के बाद उन्हें शंका हुई. इसके बाद उन्होंने उसके कमरे में जाने की कोशिश की तो पता चला कि अभिनेता ने पंखे पर लटककर अपनी जान दे दी. 

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

अखिलेश की मौत से मानो परिवार पर दुखों का पहाड़ ही टूट पड़ा. दरअसल तीन महीने पहले ही एक सड़क दुर्घटना में अखिलेश के पिता चुंकल चेंचेरिवल्लप्पिल में बुरी तरह जख्मी हो गए थे. अभी उनका इलाज चल ही रहा था कि जवान बेटे ने मौत को गले लगा लिया. 

अखिल ने इस फिल्म से बनाया नाम

दक्षिण सिनेमा खास तौर पर मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में अखिल ने अपनी अलग पहचान बनाई थी. लेकिन उन्हें फेम मिला फिल्म चोला से. इस फिल्म ने अखिल को लोगों के दिलों में जगह दी. ये फिल्म एक साइकोलॉजिकल ड्रामा है जो 2019 में रिलीज  हुई. खास बात यह है कि इस फिल्म को केरल स्टेट अवॉर्ड से भी नवाजा गया था.  

यह भी पढ़ें - Year Ender 2025: घघरी से ‘कमरिया के पीर' तक, 2025 में इन भोजपुरी गानों का रहा जलवा

entertainment
Advertisment