/newsnation/media/media_files/2025/10/09/south-superstar-thalapathy-vijay-receives-bomb-threat-3-hour-search-operation-at-his-house-2025-10-09-16-02-53.jpg)
South Superstar Thalapathy Vijay Receives Bomb Threat
South Superstar Thalapathy Vijay Receives Bomb Threat: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार और तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) पार्टी के प्रमुख थलपति विजय को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. जी हां, आपको बता दें कि थलपति विजय को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. चेन्नई के नीलांकरई स्थित उनके आवास पर ये धमकी एक ई-मेल के जरिए दी गई, जिससे हड़कंप मच गया. हालांकि बाद में जांच के बाद ये मेल फर्जी निकला.
'आपके घर में बम रखा गया है'
पुलिस के अनुसार, गुरुवार तड़के विजय को एक ई-मेल मिला, जिसमें लिखा था कि उनके घर में बम रखा गया है. इस मेल के बाद तुरंत हरकत में आई पुलिस ने बम निरोधक दस्ते (BDS) और खोजी कुत्तों की मदद से पूरे घर की गहन तलाशी ली. पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि तलाशी अभियान सुबह 3 बजे शुरू हुआ. सबसे पहले घर के बाहर की तलाशी ली गई. बाद में जब विजय की नींद खुली, तो उनके अनुमति मिलने पर घर के अंदर भी तलाशी ली गई. सुबह 7:25 बजे तक सर्च ऑपरेशन चला, लेकिन कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली.
फर्जी निकली धमकी
पुलिस की शुरुआती जांच में ये ई-मेल फर्जी साबित हुआ. अब साइबर सेल उस अज्ञात व्यक्ति की तलाश कर रही है, जिसने ये मेल भेजा. अधिकारी ने बताया कि यह मेल हॉटमेल आईडी से भेजा गया था, जिसकी ट्रेसिंग की जा रही है.
अगले साल 2026 में रिलीज होगी विजय की 'जन नायकन'
वर्क फ्रंट की बात करें तो थलपति विजय आगे एच. विनोद के डायरेक्शन में बनी 'जन नायकन' में नजर आएंगे. ये एक राजनीतिक थ्रिलर फिल्म बताई जा रही है, जो अगले साल 2026 में पोंगल के मौके पर 9 जनवरी को रिलीज होगी. फिल्म का पोस्ट-प्रोडक्शन का काम तेजी से चल रहा है.