साउथ सुपरस्टार के बेटे का हुआ निधन, इस गंभीर बीमारी ने ली एक्टर की जान

South Superstar Prem Nazir Son Death: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार रहे प्रेम नजीर के बेटे शानवास का निधन हो गया है. उन्होंने 71 साल की उम्र में अंतिम सांस ली.

South Superstar Prem Nazir Son Death: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार रहे प्रेम नजीर के बेटे शानवास का निधन हो गया है. उन्होंने 71 साल की उम्र में अंतिम सांस ली.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Prem Nazir Son Shanavas

Prem Nazir Son Shanavas Photograph: (Social Media)

South Superstar Prem Nazir Son Death: साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है. मलयालम के जाने-माने  सुपरस्टार रहे प्रेम नजीर (Prem Nazir) के बेटे शानवास (Shanavas Death) का निधन हो गया है. उन्होंने 71 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. उनके निधन से मलयालम सिनेमा में शोक की लहर दौड़ गई है. शानवास के चाहने वाले और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दे रहे हैं. चलिए जानते हैं, कैसे हुआ उनका निधन?

Advertisment

कैसे हुआ शानवास का निधन? 

मिली जानकारी के मुताबिक, शानवास लंबे समय से किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे. सोमवार देर रात को  उनकी तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में शानवास का बड़ा योगदान रहा है. शानवास ने साल 1981 में फिल्म ‘प्रेमगीथंगल’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद कई फिल्मों में काम किया, जिनमें  ‘मौना रागम’, ‘मायलानजी’, ‘गानम’, ‘मनिथली’, ‘महाराजवु’, आजी’ शामिल हैं. उन्होंने अपने करियर में करीब 96 फिल्मों में काम किया है और लोगों का अपनी एक्टिंग से दिल जीता है. 

शानवास की आखिरी फिल्म 

शानवास की आखिरी फिल्म के बारे में बात करें तो उन्हें साल 2022 की फिल्म 'जन गण मन' में देखा गया था. यह पृथ्वीराज सुकुमारन अभिनीत एक थ्रिलर फिल्म थी. फिल्मों के अलावा, उन्होंने 'शंखमुखम', 'वेलुथा कथरीना', 'कदमतथु कथानार' और 'सत्यमेव जयते' जैसे कई टीवी शोज में भी काम किया है. उनकी पर्सनल लाइफ की बात करें तो वो साउथ सुपरस्टार प्रेम नजीर के बेटे थे. प्रेम नजीर को साउथ इंडस्ट्री में सबसे बड़े एक्टर के रूप में देखा जाता था. मलयालम सिनेमा में उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया, जिनमें ‘मुराप्पेन्नु’, ‘इरुटिन्टे अथमवु’, ‘उद्योगस्थ’, ‘विरुन्नुकारी’, ‘कल्लिचेलम्मा’, ‘नाधि’, जैसी फिल्में शामि

ये भी पढ़ें- तनुश्री दत्ता का जीजा है ये एक्टर, फ्लॉप रही थी पहली फिल्म, फिर भी रातोंरात बन गए थे स्टार

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Shanavas passes away मनोरंजन न्यूज़ Shanavas Death prem nazir son shanavas
      
Advertisment