/newsnation/media/media_files/2025/12/30/prabhas-2025-12-30-18-51-03.jpg)
Prabhas
Prabhas Donates To Old Age Homes: साउथ के सुपरस्टार प्रभास की आने वाली फिल्म 'द राजा साब' 9 जनवरी 2026 को रिलीज होने जा रही है. फिल्म के ट्रेलर ने पहले ही दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया है. इन सब के बीच साउथ टीवी एंकर सुमा कनकलता ने प्रभास के बारे में एक दिल छूने वाला खुलासा किया है. उन्होंने प्रभास की दरियादिली की तारीफ करते हुए बताया कि कैसे इस सुपरस्टार ने खम्मम में एक ओल्ड-एज होम के निर्माण में मदद की थी और अब भी हर महीने उसकी देखरेख के लिए दान करते हैं.
ओल्ड-एज होम को हर महीने दान भेजते हैं प्रभास
सुमा कनकलता ने हाल ही में प्रभास की दरियादिली का एक दिलचस्प पहलू साझा किया. उन्होंने बताया कि कुछ साल पहले खम्मम में एक ओल्ड-एज होम बनाने के लिए पवन कल्याण और प्रभास जैसे बड़े सितारों से मदद ली गई थी. हालांकि, सुमा ने जो खास बात बताई वो यह थी कि प्रभास ने न केवल उस प्रोजेक्ट की शुरुआत में मदद की, बल्कि अब भी वो हर महीने उस ओल्ड-एज होम के रख-रखाव के लिए दान भेजते हैं.
सुमा ने कहा, "प्रभास की बात अलग है. वह सिर्फ एक बार मदद नहीं करते, बल्कि लगातार हर महीने बुजुर्गों के लिए दान भेजते हैं और उनकी महीने की फीस भी वह खुद देते हैं. ये उनका ऐसा योगदान है, जो बहुत कम लोग करते हैं."
प्रभास की फीस और सोर्स ऑफ इनकम
फोर्ब्स इंडिया 2025 के अनुसार, प्रभास की कुल संपत्ति 241 करोड़ रुपये है. हालांकि, हाल ही में उनकी फीस में एक बड़ा बदलाव देखा गया है, जो उनके फैंस को हैरान कर सकता है. सियासत की एक रिपोर्ट के मुताबिक, प्रभास ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'द राजा साब' के लिए अपनी फीस में 50 करोड़ रुपये की कटौती की है. अब इस फिल्म के लिए प्रभास को 100 करोड़ रुपये की फीस मिल रही है.
'बाहुबली' से लेकर 'द राजा साब' तक की फीस
दिलचस्प बात ये है कि प्रभास ने फिल्म बाहुबली के लिए महज 25 करोड़ रुपये की फीस ली थी, लेकिन इसके बाद उनकी फीस में तेजी से बढ़ोतरी हुई. प्रभास ने अपनी फीस बढ़ाकर 150 करोड़ रुपये तक कर दी थी. आमतौर पर वह एक फिल्म के लिए लगभग 150 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं, लेकिन कल्की 2898 एडी जैसी फिल्म के लिए उन्होंने 100 करोड़ रुपये चार्ज किए थे.
ये भी पढ़ें: 'मुझे कोई पछतावा नहीं है', मलाइका अरोड़ा ने अरबाज खान से तलाक पर किया रिएक्ट, सरेआम कही ये बात
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us