/newsnation/media/media_files/2025/12/30/malaika-arora-on-divorce-with-arbaaz-khan-2025-12-30-17-52-17.jpg)
Malaika Arora Arbaaz Khan
Malaika Arora On Divorce With Arbaaz Khan: बॉलीवुड की आइटम गर्ल मलाइका अरोड़ा ने 1998 में एक्टर अरबाज खान से शादी की थी, लेकिन 19 साल बाद उन्होंने तलाक लेने का फैसला किया. वहीं अब मलाइका ने एक बार फिर अपनी शादी और तलाक के बारे में खुलकर बात की है. उन्होंने बताया कि तलाक के बाद उनके फैसले पर न सिर्फ पब्लिक, बल्कि उनके दोस्तों और परिवार ने भी सवाल उठाए थे.हालांकि, मलाइका ने ये भी कहा कि उन्हें अपने फैसले पर कोई पछतावा नहीं है और वह अपनी जिंदगी में खुश हैं.
'तलाक के फैसले पर मुझे बहुत जज किया गया'
इंडिया टुडे को दिए एक हालिया इंटरव्यू में मलाइका ने अरबाज खान से तलाक को लेकर कहा, "मुझे न सिर्फ पब्लिक ने बल्कि मेरे दोस्तों और परिवार ने भी बहुत जज किया. उस समय मेरे सभी फैसलों पर सवाल उठाए गए और मुझे विरोध का सामना करना पड़ा. फिर भी मुझे खुशी है कि मैंने अपने फैसलों पर अडिग रहते हुए उन्हें लिया. मुझे कोई पछतावा नहीं है."
'मैं अकेले रहकर खुश थी'
मलाइका ने आगे कहा, "मुझे नहीं पता था कि मेरे लिए आगे क्या होने वाला है. मुझे नहीं पता था कि क्या होगा, लेकिन उस समय मुझे पता था कि मुझे अपनी जिंदगी में ये कदम उठाना ही होगा. मुझे लगा कि खुश रहना मेरे लिए जरूरी है. बहुत लोग इसे नहीं समझ पाए थे, वो कहते थे कि तुम अपनी खुशी को सबसे पहले कैसे रख सकती हो? लेकिन मैं अकेले रहकर खुश थी."
'शादी की तलाश में नहीं हूं'
मलाइका अरोड़ा ने ये भी कहा, "मैं शादी में विश्वास करती हूं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि ये मेरे लिए ही बनी है. अगर ऐसा होता है तो बहुत अच्छा, लेकिन मैं इसकी तलाश में नहीं हूं. मैं बहुत संतुष्ट हूं. मेरी शादी हो चुकी है, फिर मैंने उससे आगे बढ़कर अपनी जिंदगी को नए तरीके से जीने का फैसला किया. मैं कई रिलेशनशिप में रही हूं, लेकिन मैं निराश नहीं हूं. मुझे अब भी अपनी जिंदगी प्यारी है."
'प्यार पाना और बांटना अच्छा लगता है'
एक्ट्रेस ने आगे कहा, "मुझे प्यार पाना और प्यार बांटना अच्छा लगता है. मुझे ऐसी स्थिति में रहना अच्छा लगता है, जहां मैं किसी खूबसूरत रिश्ते को संवार सकूं. इसलिए मैं इसके लिए पूरी तरह तैयार हूं. लेकिन साथ ही मैं इसकी तलाश में नहीं हूं. अगर ऐसा होता है, अगर यह मेरे दरवाजे पर दस्तक देता है तो मैं इसे स्वीकार कर लूंगी."
ये भी पढ़ें: रणवीर सिंह का प्राइवेट पार्ट छूने वाला सीन नहीं करना चाहते थे नसीम मुगल, 'धुरंधर' एक्टर ने किया खुलासा
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us