/newsnation/media/media_files/2025/12/30/naseem-mughal-on-dhurandhar-assault-scene-2025-12-30-17-28-26.jpg)
Naseem Mughal On Dhurandhar Assault Scene: रणवीर सिंह की स्पाई-थ्रिलर फिल्म धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के 26 दिन बाद भी जबरदस्त चर्चा में बनी हुई है. फिल्म में कई दमदार किरदार हैं, लेकिन लुल्ली डकैत का किरदार नसीम मुगल द्वारा निभाया गया रोल सबसे अलग और विवादित साबित हुआ. इस किरदार का एक सीन खासतौर पर चर्चा में रहा, जिसमें नसीम मुगल रणवीर सिंह के कैरेक्टर का शोषण करते हुए उनका प्राइवेट पार्ट छूते हैं. इस सीन को लेकर नसीम ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि पहले उन्होंने इस सीन को करने से इनकार कर दिया था.
नसीम मुगल का इनकार
फिल्मीग्यान को दिए एक हालिया इंटरव्यू में नसीम ने इस वायरल सीन पर बात करते हुए कहा, "उस सीन के बारे में मैं क्या कहूं… वह वाकई चौंकाने वाला था. जब पहली बार मुझे उस सीन के बारे में बताया गया, तो मुझे लगा कि मैं ये नहीं करने वाला. मैंने तो सचमुच मना कर दिया था."
सीन के बारे में घबराए थे नसीम मुगल
नसीम मुगल ने आगे बताया कि पहले जब उन्होंने उस सीन को पढ़ा तो वह घबराए थे. उन्होंने कहा, "सीन को कई बार पढ़ने के बाद मैं बहुत घबरा गया था. सच तो ये है कि मैं रणवीर सर का बहुत बड़ा फैन हूं. उनकी एनर्जी खासकर पद्मावत के बाद हमेशा अद्भुत रही है. मेरे मन में कहीं न कहीं यही ख्याल आता रहा कि वह इतने बड़े स्टार हैं, मैं उनके सामने ये सीन कैसे कर पाऊंगा? लेकिन रणवीर सर ने मुझे बुलाया और मुझसे बात की जिसके बाद मुझे थोड़ी राहत मिली."
दो टेक में हुआ था वायरल सीन
नसीम ने यह भी खुलासा किया कि उनका वायरल सीन रणवीर सिंह के साथ दो टेक में शूट किया गया था. पहले टेक में किरदार को कामुक और क्रूर दिखाने की कोशिश की गई थी, लेकिन वह थोड़ा ज्यादा ही क्रूर हो गया. इसके बाद दूसरे टेक में इस सीन को थोड़ा कम किया गया. नसीम ने कहा, "पहले टेक में, जो किरदार कामुक और क्रूर होना चाहिए था वह कुछ ज्यादा ही क्रूर हो गया था इसलिए हमने दूसरे टेक में इसे थोड़ा कम कर दिया."
13 सालों से इस पल का इंतजार कर रहे थे नसीम मुगल
नसीम मुगल ने यह भी कहा कि वह लंबे समय से ऐसे किसी पल का इंतजार कर रहे थे. उन्होंने कहा, "मुझे यहां जो भी प्यार और सराहना मिल रही है, वो धुरंधर की टीम की वजह से है. मैं पिछले 13 सालों से अपनी जिंदगी के इस पल का इंतजार कर रहा था कि आखिरकार ये पल कब आएगा."
ये भी पढ़ें: एकता कपूर का 'पवित्र रिश्ता' को लेकर बड़ा विरोध, मेकर्स पर लगाया आरोप
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us