एकता कपूर का 'पवित्र रिश्ता' को लेकर बड़ा विरोध, मेकर्स पर लगाया आरोप

Ekta Kapoor Post: एकता कपूर ने हाल ही में अपने शो पवित्र रिश्ता के नाम का इस्तेमाल किए जाने पर आपत्ति जताई है. उनका कहना है कि उनकी जानकारी के बिना इस शो का नाम लिया गया है.

Ekta Kapoor Post: एकता कपूर ने हाल ही में अपने शो पवित्र रिश्ता के नाम का इस्तेमाल किए जाने पर आपत्ति जताई है. उनका कहना है कि उनकी जानकारी के बिना इस शो का नाम लिया गया है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Ekta Kapoor

Ekta Kapoor

Ekta Kapoor Post: टीवी की मशहूर निर्माता एकता कपूर ने हाल ही में अपने शो पवित्र रिश्ता के नाम का इस्तेमाल किए जाने पर आपत्ति जताई है. उनका कहना है कि उनकी जानकारी के बिना जी टीवी पर इस शो का नाम लिया गया है. एकता कपूर का ये शो 2009 में आया था और वो भारतीय टेलीविजन के सबसे पॉपुलर और सफल शोज में से एक बन गया था. चलिए हम आपको सब कुछ डिटेल में बताते हैं.

Advertisment

एकता कपूर का विरोध

एकता कपूर ने इस मुद्दे पर अपनी नाराजगी इंस्टाग्राम स्टोरीज के जरिए व्यक्त की. उन्होंने एक प्रोजेक्ट के लिए पवित्र रिश्ता नाम के गाने का इस्तेमाल करने की आलोचना की और इसके पीछे की क्रिएटिविटी और नैतिकता पर सवाल उठाए. एकता ने मेकर्स पर आरोप लगाया कि जब क्रिएटर्स अपनी खुद की चीज बनाने में विफल होते हैं, तो वो दूसरों के काम का सहारा लेते हैं. उन्होंने इसे 'भयानक नैतिकता' और 'दिवालियापन' भी करार दिया. साथ ही एकता ने यह भी कहा कि पवित्र रिश्ता नाम में अब 'कुछ भी पवित्र नहीं' था.

ekta kapoor (1)

नया शो 'पवित्र रिश्ता'

एकता कपूर का यह विरोध जी टीवी के नए रोमांटिक ड्रामा पवित्र रिश्ता के लॉन्च से पहले आया है. इस शो को सिद्धार्थ वंकरा ने बनाया है और अमन सचदेवा ने प्रोड्यूस किया है. आने वाले शो में अबरार काजी और प्रियांशी यादव मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे, जबकि पल्लव प्रधान और रूपा दिवेटिया भी इस शो का हिस्सा होंगे. हालांकि, यह शो उसी नाम से हो रहा है, लेकिन इसका एकता कपूर के मूल पवित्र रिश्ता से कोई लेना-देना नहीं है.

शो की शूटिंग और प्रीमियर

खबरों के मुताबिक, इस नए शो की शूटिंग जनवरी 2026 में शुरू होने की उम्मीद है और फरवरी में इसके प्रीमियर की संभावना जताई जा रही है. एकता कपूर का यह बयान सोशल मीडिया पर बड़ी बहस का कारण बन गया है, जिसमें लोग यह सवाल उठा रहे हैं कि क्या यह नैतिक है कि एक पुराने और मशहूर शो के नाम का इस तरह से दोबारा इस्तेमाल किया जाए.

'पवित्र रिश्ता' और सुशांत सिंह राजपूत

पवित्र रिश्ता का प्रीमियर 2009 में जी टीवी पर हुआ था और इसे एकता कपूर ने अपने बैनर बालाजी टेलीफिल्म्स के तहत प्रोड्यूस किया था. इस शो में दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने मानव और अर्चना के किरदार निभाए थे. शो एक मिडिल क्लास कपल के प्यार, पारिवारिक जिम्मेदारियों और त्याग के संघर्षों पर आधारित था और इसके जरिए सुशांत सिंह राजपूत को बड़े पैमाने पर पहचान मिली थी.

ये भी पढ़ें:  Mohanlal Mother Death: मोहनलाल के घर टूटा दुखों का पहाड़, साउथ सुपरस्टार के सिर से उठा मां का साया

Pavitra Rishta Ekta Kapoor
Advertisment