Mohanlal Mother Death: मोहनलाल के घर टूटा दुखों का पहाड़, साउथ सुपरस्टार के सिर से उठा मां का साया

Mohanlal Mother Passes Away: साउथ सुपरस्टार मोहनलाल की मां का निधन हो गया है. सुपरस्टार की मां के निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है.

Mohanlal Mother Passes Away: साउथ सुपरस्टार मोहनलाल की मां का निधन हो गया है. सुपरस्टार की मां के निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Mohanlal

Mohanlal with mother Photograph: (Mohanlal (Instagram))

Mohanlal Mother Passes Away: साउथ सुपरस्टार मोहनलाल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. एक्टर पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. दरअसल, उनकी मां संथाकुमारी (Santhakumari Dies) का 90 साल की उम्र में निधन हो गया है, जिस वजह से उनके घर में मातम छा गया है. 30 दिसंबर को जब ये खबर सामने आई तो पूरी साउथ इंडस्ट्री शोक में डूब गई और हर कोई उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआ कर रहा है.

Advertisment

लंबे समय से बीमार थी एक्टर की मां

मिली जानकारी के मुताबिक, मोहनलाल (Mohanlal) की मां संथाकुमारी बढ़ती उम्र के चलते बीमारियों से जूझ रही थी. धीरे-धीरे उनकी हालत खराब होती जा रही थी. ऐसे में अब वो इस दुनिया को छोड़कर चले गई. मां की देखभाल के लिए मोहनलाल अपनी मां के साथ ही रहते थे और शेड्यूल बहुत बिजी होने के बावजूद वह अपनी मां के लिए समय निकालते थे. मोहनलाल अपनी मां के बेहद करीब थे और अपने पर्सनल और प्रोफेशनल डेवलपमेंट में मां का अहम रोल बताते थे. कई बार उन्होंने अपनी मां के साथ अपनी उपलब्धियों का जश्न मनाया है और उनका आभार भी जताया है. 

पिता और भाई भी नहीं हैं साथ

बता दें,  मोहनलाल के पिता, विश्वनाथन नायर का 2005 में निधन हो गया था. वहीं, साल 2000 में ही एक्टर के बड़े भाई प्यारिलाल का निधन हो गया था. अब मां के चले जाने  से मोहनलाला बेहद उदास हो गए हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में क्रिसमस के मौके पर मोहनलाल की पैन-इंडिया फिल्म 'वृषभ' (Vrushabha) सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. यह एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है जो हिंदी, मलयालम, तेलुगु, कन्नड़ और तमिल में सिनेमाघरों में रिलीज की गई. हालांकि दर्शकों की ओर से फिल्म को कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला.

ये भी पढ़ें- Nandini CM Death: 26 साल की टीवी एक्ट्रेस ने किया सुसाइड, मौत से ठीक पहले शूट किया था डेथ सीन

Mohanlal mohanlal mother death
Advertisment