Nandini CM Death: 26 साल की टीवी एक्ट्रेस ने किया सुसाइड, मौत से ठीक पहले शूट किया था डेथ सीन

Nandini CM Death: मनोरंजन जगत से एक दुखत खबर सामने आई है. 26 साल की जानी-मानी टीवी एक्ट्रेस ने सुसाइड कर लिया है. चलिए जानते हैं, इसके पीछे की वजह क्या सामने आ रही है.

Nandini CM Death: मनोरंजन जगत से एक दुखत खबर सामने आई है. 26 साल की जानी-मानी टीवी एक्ट्रेस ने सुसाइड कर लिया है. चलिए जानते हैं, इसके पीछे की वजह क्या सामने आ रही है.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Nandini CM

Nandini CM Photograph: (Nandini CM (Instagram))

Nandini CM Death: साल 2025 के जाते-जाते मनोरंजन जगत से  बेहद दुखद खबर सामने आ रही है. कन्नड़ और तमिल टीवी एक्ट्रेस नंदिनी सीएम ने  बेंगलुरु स्थित अपने घर में सुसाइड कर लिया है. जैसे ही ये खबर सामने आई पूरी  इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. मिली जानकारी के मुताबिक, हादसे की जगह से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. वहीं, ये बात भी सामने आई है कि एक्ट्रेस डिप्रेशन का शिकार हो गई थी. चलिए जानते हैं, क्या है पूरा मामला और एक्ट्रेस किस मुसीबत से जूझ रही थी कि उन्होंने अपनी जिंदगी ही खत्म कर दी. 

Advertisment

सुसाइड नोट में क्या लिखा?

नंदिनी सीएम की मौत को लेकर कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि उन्होंने सुसाइड नोट में अपने पैरेंट्स पर यह आरोप लगाया कि वे उस पर शादी के लिए दबाव बना रहे थे. जिस वजह से वो डिप्रेशन का शिकार हो गई थी. जानकारी के मुताबिक पिता की मृत्यु के बाद उन्हें सरकारी नौकरी की पेशकश हुई थी, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया और एक्टिंग जारी रखने का फैसला किया, इसे लेकर ही घर में मतभेद होने लगे थे. वहीं, पुलिस परिजनों और करीबी के बयान दर्ज कर रही है और मौत के सटीक कारणों का पता लगाने के लिए जांच कर रही हैं. हालांकि अभी तक पुलिस की ओर से घटना के कारणों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.

नंदिनी सीएम का वर्कफ्रंट

'जीवा हूवागिदे', 'संघर्ष' और 'गौरी' जैसे टीवी शोज के लिए नंदिनी जानी जाती थीं. इस समय नंदिनी एक तमिल टेलीविजन सीरियल में लीड रोल निभा रही थीं. वो गौरी में एक्टिंग कर कनक और दुर्गा का चुनौतीपूर्ण डबल रोल निभाकर लोगों का दिल जीत रही थी. लेकिन इस बीच उन्होंने सुसाइड कर ली. खबर सामने आ रही है कि सुसाइड से पहले उन्होंने शो की शूटिंग की थी, जिसमें उन्हें पोल में जहर खाने का सीन करना था. हालांकि पुलिस  जांच में इस घटना को जोड़कर नहीं देख रही है. 

ये भी पढ़ें- 21 करोड़ नहीं ये थी Akshaye Khanna की 'दृश्यम 3' छोड़ने की वजह, अजय देवगन ने भी दिया ऐसा रिएक्शन

south actress Nandini CM Nandini CM Death
Advertisment