Ajith kumar कर रहे थे कार रेसिंग, तभी बैरियर से टकराई गाड़ी, उड़ गए चिथड़े, हादसे का वीडियो वायरल

Actor car crashes:मशहूर एक्टर कार रेसिंग के दौरान भयंकर हादसे का शिकार हो गए. स दुर्घटना के दौरान अभिनेता की कार के चिथड़े उड़ गए, जिसका एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

Actor car crashes:मशहूर एक्टर कार रेसिंग के दौरान भयंकर हादसे का शिकार हो गए. स दुर्घटना के दौरान अभिनेता की कार के चिथड़े उड़ गए, जिसका एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-01-07T201546.923

मशहूर एक्टर के साथ दुबई में हुआ हादसा

Actor car crashes: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में हाल ही में एक बेहद ही बुरी खबर सामने आई हैं. खबर है कि एक मशहूर एक्टर के साथ कार रेसिंग के दौरान
भयानक हादसा हो गया है. इस हादसे में एक्टर की कार के चिथड़े उड़ गए है. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने अभिनेता की कार के दुर्घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो कि इस वक्त खूब वायरल हो रहा है. 

Advertisment

हादसे का वीडियो आया सामने

दरअसल, जिस एक्टर के साथ ये हादसा हुआ है वो साउथ एक्टर अजीत कुमार है. अजीत कुमार को रेसिंग कितनी पसंद है ये बात किसी से छुपी नहीं है. इसी बीच हाल ही में अजीत दुबई 24 घंटे की दौड़ में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे हुए हैं. इस रेस को 24H दुबई 2025 के रूप में भी जाना जाता है. इस रेसिंग को लेकर एक्टर यहां प्रैक्टिस कर रहे थे, तभी अचानक उनकी कार बैरियर से काफी तेज से जाकर टकरा जाती है और उनका एक्सीडेंट हो जाता है. हालांकि खबरों के मुताबिक इस हादसे में एक्टर बाल-बाल बच गए. अजीत को कोई गंभीर चोट नहीं आई है फिलहाल उनकी हालत ठीक है. 

कौन हैं अजीत कुमार?

बता दें कि अजीत की खुद की कार रेसिंग टीम है जिसका नाम ‘अजीत कुमार रेसिंग’ है.अजीत ने कुछ दिनों पहले ही अपनी रेसिंग टीम की घोषणा की थी. वो बतौर रेसर और टीम मालिक 24 घंटे दुबई में भाग ले रहे हैं. बता दें कि तमिल सुपरस्टार अजित कुमार उर्फ ​​थाला ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने लिए एक खास जगह बनाई है. फैंस अजीत के स्टाइल और उनकी दमदार एक्टिंग के दीवाने हैं. अजित कुमार ने अपने अब तक के करियर में ‘वली’, ‘मुगावरी’ और ‘बिल्ला’ जैसी कई हिट फिल्में दी हैं.फिलहाल फैंस उनके इस वीडियो को देखकर काफी परेशान नजर आ रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- चारों ओर लाशें ही लाशें, खूनी नजारा देख कांप जाएगी आपकी रूह

ajith kumar movies Ajith Kumar Entertainment News in Hindi racing Viral Video Ajith Kumar films Ajith Racing Dubai car racing Car Racing latest entertainment news South Superstar
Advertisment