चारों ओर लाशें ही लाशें, फिल्म में दिखा हर-तरफ खूनी नजारा, खतरनाक है कहानी

Suspense Thriller Movie: अगर आप सस्पेंस थ्रिलर फिल्म देखने को शैकिन हैं तो आज हम आपको लिए एक ऐसी फिल्म का नाम लेकर आए है, जिसे देख आपकी सांसें अटक जाएंगी.

Suspense Thriller Movie: अगर आप सस्पेंस थ्रिलर फिल्म देखने को शैकिन हैं तो आज हम आपको लिए एक ऐसी फिल्म का नाम लेकर आए है, जिसे देख आपकी सांसें अटक जाएंगी.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-01-07T195000.276

खतरनाक है इस फिल्म की कहानी

Suspense Thriller Movie: ओटीटी (OTT) और सिनेमाघरों में हर साल जबरदस्त और धमाकेदार फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होती है, जिनमें से कुछ इतनी ज्यादा सस्पेंस से भरी होती है कि उसे देकखर हमारा दिमाग सुन्न पड़ जाता है. अगर आप भी  सस्पेंस -थ्रिलर फिल्म देखने का प्लान कर रहे हैं आज हम आपके लिए एक ऐसी फिल्म का नाम लेकर आए हैं, जो सस्पेंस और थ्रिलर से लबरेज है. इसकी कहानी आपके रोंगटे खड़े कर देगा.

Advertisment

खतरनाक है फिल्म की कहानी

जिस फिल्म की हम बात कर रहे हैं उसका नाम 'अथिरन' है. ये एक मनोवैज्ञानिक थ्रिलर फिल्म है. साल 2019 में रिलीज हुई इस फिल्म की काफी दिलचस्प है. इसमें फहद फासिल, साई पल्लवी, अतुल कुलककर्णी, रेन्जी पणिक्कर लीड रोप में हैं. जबकि प्रकाश राज का कैमियो है. इस फिल्म की कहानी के आगे 'पुष्पा 2' से लेकर 'केजीएफ' तक जैसी फिल्में भी फेल है. 

लाशों की ढेर देख उड़ जाएंगे होश

'अथिरन' की कहानी की शुरुआत होती है 1967 के परिदृश्य से जो एक लड़की 'नित्या' के इर्द-गिर्द घूमती है.  जब लक्ष्मी घर में आती है और नित्या थ्रेड से खेल रही होती है.उसके सामने उसके परिवार की लाशों की ढेर पड़ी होती है, लेकिन नित्या को कोई एहसास नहीं होता है. शुरुआत में लगता है कि नित्या की मानसिक हालत ठीक नहीं है और उसी ने ये हत्याएं की है. फिल्म के शुरू होते ही कहानी 5 मिनट के अंदर दर्शकों को जोड़ लेती है. लेकिन जब फिल्म में आपको नित्या के अतीत के बारे में पता चलेगा तो आपके होश उड़ जाएंगे. अगर आपने अब तक ये फिल्म नहीं देखी है तो इसे आप यूट्यूब पर देख सकते हैं. लेकिन याद रखे इस फिल्म की कहानी आपके रोंगटे खड़े कर के रख देगी. 

ये भी पढ़ें- मुस्लिम एक्ट्रेस ने गैंग रेप के आरोपी से किया प्यार, हिन्दू से की शादी, संसद में सिंदूर लगाकर पहुंची तो हो गया फतवा जारी

OTT Movie latest entertainment news Entertainment News in Hind Suspense Thriller Movie suspense psychological Thriller Movie thriller film athiran
      
Advertisment