'बॉलीवुड में काम करने के लिए खुद को नहीं बेचूंगी', इस एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री को लेकर दिया शॉकिंग बयान

Actress slams Bollywood: सेलेब्स आए दिन अपने इंटरव्यूज में शाॅकिंग खुलासे करते हुए नजर आते हैं. इसी बीच अब हाल ही में एक एक्ट्रेस ने बाॅलीवुड को लेकर सनसनीखेज बयान दे डाला है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
MixCollage-04-Nov-2024-01-10-PM-1050

एक्ट्रेस ने बाॅलीवुज को लेकर दिया सनसनीखेज बयान 

Actress slams Bollywood: रेजिना कैसेंड्रा, जिन्होंने शिव मनसुलो श्रुति जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में जगह बनाई है, वो इस समय अपने एक बयान को लेकर चर्चा में हैं. वैसे तो अब तक साउथ फिल्म इंडस्ट्री और बॉलीवुड में फिल्मों और कहानी को लेकर कॉम्पिटिशन देखने को मिलती रही है. लेकिन अब इन दोनों इंडस्ट्री में क्या अंतर है इसको लेकर भी डिबेट शुरू हो चुका है. इसी बीच अब हाल ही में रेजिना कैसेंड्रा ने भी बॉलीवुड को लेकर सनसनीखेज बयान दे डाला है, जिसकी वजह से वह चर्चा में हैं. 

Advertisment

रेजिना ने बताया साउथ-नार्थ फिल्म इंडस्ट्री में अंतर

रेजिना ने हाल ही में एक इंटरव्यू में साउथ फिल्म इंडस्ट्री और बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के बीच अंतर को बताते हुए काफी बड़ी बात बोल दी है. रेजिना से जब बॉलीवुड में काम करने के अनुभव को लेकर सवाल पूछा गया है, तो उन्होंने दोनों फिल्म इंडस्ट्री के बीच जो अंतर को बताया है उसे सुनकर बाॅलीवुड को बड़ा झटका लग सकता है. 

बताया दोनों इंडस्ट्री में क्या है अलग

रेजिना ने कहा है कि नॉर्थ फिल्म इंडस्ट्री और साउथ फिल्म इंडस्ट्री दोनों में काफी अंतर है. साउथ में भाषा को बाधा नहीं माना जाता है, क्योंकि डबिंग का प्रक्रिया को ध्यान में रखा जाता है.नॉर्थ फिल्म इंडस्ट्री में ऐसा नहीं होता है. हिंदी फिल्मों में अर्बन तबके को टारगेट करने के लिए प्रमोशनल और नेटवर्किंग इवेंट अटेंड करने की एडवाइस मिलती थी. जबकि साउथ इसके विपरीत है.

बाॅलीवुज को लेकर दिया सनसनीखेज बयान 

वहीं रेजिना ने आगे बॉलीवुड के बारे में बात करते हुए कहा कि 'इस इंडस्ट्री में कॉम्पटिशन के आधार पर सेल्फ प्रमोशन को ज्यादा तवज्जो दी जाती है और मैं बिल्कुल भी ऐसी नहीं हूं जो अपने काम के लिए खुद को बेच सकूं. मैं बेफिजूल जबरन नेटवर्किंग प्रक्रिया से अनकम्फर्टेबल हूं.' बता दें कि रेजिना कैसेंड्रा जल्द ही हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार सनी देओल की एक्शन थ्रिलर फिल्म जाट (Jaat) में नजर आने वाली हैं. ऐसे में उनका बाॅलीवुड को लेकर ऐसा बयान देना तूल पकड़ता दिख सकता है. 

ये भी पढ़ें- रूपाली गांगुली ने दी इस लड़की को जान से मारने की धमकी, 'अनुपमा' एक्ट्रेस पर लगे कई गंभीर आरोप

bollywood gossip gossip latest-news Entertainment News in Hindi Regina Cassandra Sunny Deol
      
Advertisment