रूपाली गांगुली ने दी इस लड़की को जान से मारने की धमकी, 'अनुपमा' एक्ट्रेस पर लगे कई गंभीर आरोप

Anupama actress Rupali ganguly: रूपाली गांगुली अक्सर अपने शो 'अनुपमा' को लेकर चर्चा में रहती हैं. लेकिन इस वक्त वह अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से खबरों में हैं.हाल ही में उनकी सौतेली बेटी ने उनपर उनके पिता को कंट्रोल करने जैसे कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
New Project - 2024-11-04T090116.796

रूपाली गांगुली असल में है जालिम महिला!

Anupama actress Rupali ganguly: टीवी शो 'अनुपमा' (Anupama) ने रुपाली गांगुली को इंडस्ट्री की टॉप अभिनेत्री बना दिया है. इस सीरियल में रुपाली गांगुली 'अनुपमा' का रोल निभा रही हैं, जो अपनी दमदार एक्टिंग से घर-घर में छाई हुई हैं. वैसे तो रुपाली गांगुली सालों से टीवी की दुनिया में सक्रिय हैं. लेकिन उन्हें 'अनुपमा' से खास सफलता मिली है. ये शो लंबे समय से टीआरपी में टाॅप पर बना हुआ है. यही वजह है कि इस शो को लेकर रुपाली अक्सर चर्चा में रहती हैं. हालांकि इस वक्त रुपाली गांगुली के चर्चा में आने की वजह उनका शो नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ है. हाल ही में उनकी सौतेली बेटी ने उनपर उनके पिता को कंट्रोल करने जैसे कई गंभीर आरोप लगाए हैं. 

Advertisment

रूपाली गांगुली की खुली पोलपट्टी

बता दें कि रूपाली गांगुली अश्विन मेहरा की दूसरी पत्नी हैं. अश्विन को पहली पत्नी से दो बेटियां भी है. इन्ही में से एक ईशा वर्मा हैं, जिसका एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस पोस्ट में ईशा ने एक्ट्रेस की पोलपट्टी खोली है और भड़ास निकाली है. इतना ही नहीं रूपाली गांगुली की सौतेली बेटी ने उनपर उनकी जिंदगी बर्बाद करने का आरोप भी लगाया है. 

सौतेली बेटी ने लगाए गंभीर आरोप

दरअसल, ईशा के पोस्ट को एक Redditor ने शेयर किया है. इस पोस्ट में ईशा ने रूपाली गांगुली पर अपने पिता के साथ एक्सट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप लगाया, जब वह सिर्फ तीन साल की थी.  ईशा ने रूपाली गांगुली पर ये भी आरोप लगाए है कि उन्होंने उनके पिता को उनसे अलग कर दिया है और वह उसे उनसे बात नहीं करने देती हैं.

रिया चक्रवर्ती से की तुलना

ईशा ने पोस्ट में लिखा है-  ' क्या किसी को रूपाली गांगुली की असली कहानी पता है? उनका मेरे पिता अश्विन के वर्मा के साथ बारह साल तक अफेयर रहा है, जबकि वह अपनी दूसरी शादी में थे. रूपाली गांगुली एक क्रूर दिल वाली महिला है, जिसने मुझे और मेरी बहन को उनके पिता से अलग करने की कोशिश की. वो हमें हमारे पापा से बात तक नहीं करने देती हैं. जब भी मैं या मेरी बहन अपने पिता को फोन करने की कोशिश करते हैं, रूपाली चिल्लाने लगती हैं और मुझे और मेरी मां को जान से मारने की धमकी देती है. ये सही नहीं, उसने पिता के जीवन को बर्बाद कर दिया और यह पब्लिसाइज कर रही है कि उन्होंने लव मैरिज की है जबकि उसने पाने के लिए दूसरों को खत्म कर दिया है.वो क्या चाहती हैं.' वहीं ईशा ने अपने पोस्ट में ये भी कहा है कि रूपाली गांगुली उनके पिता के साथ वो कर रही हैं जो रिया चक्रवर्ती ने सुशांत सिंह राजपूत के साथ किया है.

यहां देखें वायरल पोस्ट...

MixCollage-04-Nov-2024-09-04-AM-342

पोस्ट देख फैंस हुए हैरान

बता दें कि ईशा वर्मा का ये पोस्ट चार साल पहले का है. ऐसे में अब रूपाली गांगुली पर ये लगे आरोप कितने सच है और कितने झूठ इसकी पुष्टि हम नहीं करते है. फिलहाल ईशा वर्मा का ये पोस्ट इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. इस पोस्ट को देखने के बाद लोग एक्ट्रेस को लेकर तरह-तरह के सवाल भी पूछते नजर आ रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- ब्रेकअप के बाद बुरा है मलाइका अरोड़ा का हाल, बोलीं- जो लोग एनर्जी चूस लेते हैं...

latest-news Anupamaa Entertainment News in Hindi Anupama Rupali Ganguly
      
Advertisment