New Update
/newsnation/media/media_files/2024/11/04/Hl8a6USAbmjy03SVe3vt.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Malaika Arora breakup: बॉलीवुड की फैशन दीवा मलाइका अरोड़ा सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. उन्होंने बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर से ब्रेकअप कर लिया है. अब दोनों साथ नहीं है और फैंस इस बात से काफी निराश हैं. मलाइका और अर्जुन के ब्रेकअप की अफ़वाहें सोशल मीडिया वायरल हैं. हाल ही में अर्जुन कपूर ने सिंघम अगेन के प्रमोशनल के एक इवेंट में खुद को सिंगल बताकर अपना ब्रेकअप कंफर्म कर दिया था. इसके बाद से मलाइका लगातार इंस्टाग्राम पर तंजभरे पोस्ट शेयर कर रही हैं. उन्होंने अब एक नया पोस्ट डाला है जिसमें वह 'ना कहने' (Saying No) की ताकत के बारे में बता रही हैं.
मलाइका का दर्दभरा पोस्ट वायरल
मलाइका अरोड़ा ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक सीक्रेट नोट साझा किया है. उन्होंने पोस्ट के साथ कोई कैप्शन नहीं जोड़ा. नोट में लिखा था, "'नौ नवंबर...लोगों, जगहों और चीजों को 'ना' कहना शुरू करने का समय है. ऐसे लोगों को ना कहना चाहिए जो आपकी सारी एनर्जी चूस लेते हैं."
मलाइका की इस पोस्ट को लोग अर्जुन कपूर के साथ ब्रेकअप से जोड़कर देख रहे हैं. इससे पहले भी उन्होंने एक पोस्ट में लिखा था जो एक बार दिल को छू ले वो आत्मा को भी छू लेता है. मलाइका कई ऐसे पोस्ट कर चुकी हैं जो उनके और अर्जुन के ब्रेकअप की कहानी बयां कर रहे थे.
कैसे उड़ी ब्रेकअप की अफवाहें
अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा कई महीनों से साथ नहीं है. दोनों ने एक-दूसरे के बर्थडे पर भी कोई पोस्ट शेयर नहीं किया था. न ही दोनों साथ में स्पॉट हुए और एक-दूसरे के बारे में सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट लिखा. इसके बाद दोनों के ब्रेकअप की खबरें तेज हो गई थीं. एक करीबी ने बताया था कि, “मलाइका और अर्जुन ने अपने रास्ते अलग कर लिए हैं. दोनों एक-दूसरे के दिलों में एक खास जगह बनाए रखेंगे. इस मामले में दोनों एक सम्मानजनक चुप्पी बनाए रखेंगे. वे किसी को भी अपने रिश्ते को खींचने और इसको जज करने की परमिशन नहीं देंगे.”