/newsnation/media/media_files/2025/04/20/sfIVSjDoyTBcXYIktrks.jpg)
Dhanush Film Idli Kadai Fire Accident
South Actor Dhanus Idli Kadai Fire Accident: इस समय इंडस्ट्री से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जी हां, निर्देशक और एक्टर धनुष की आने वाली एक्शन एंटरटेनर फिल्म 'इडली कढ़ाई' के सेट पर भीषण आग लग गई है. बता दें, सेट पर आग लगने का वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में सेट धूं-धूंकर जलता हुआ नजर आ रहा है.
धूं-धूंकर जलता दिखा फिल्म का सेट
आपको बता दें, फिल्म के सेट पर कोई छोटी-मोटी आग नहीं लगी है, बल्कि ये मामला काफी सीरियल लग रहा है. आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि सेट जलकर खाक हो गया है. वहीं बता दें कि ये घटना आज की नहीं बल्कि 19 अप्रैल की है. जानकारी के अनुसार तेज हवाओं के कारण लगी आग करीब एक घंटे से अधिक समय तक जलती रही.
#WATCH | Theni, Tamil Nadu | A fire broke out at the Idly Kadai movie set yesterday in Anuppapatti village in Andipatti block. The film, directed and co-produced by Dhanush and starring the actor, is set for release later this year. The filming for Idly Kadai had completed its… pic.twitter.com/fKVSnZFeIm
— ANI (@ANI) April 20, 2025
सेट पर अचानक आग लगने से चिंता में लोग
बताया जा रहा है कि फिलहाल इस जगह पर शूटिंग रोक दी गई है. आपको बता दें कि धनुष की फिल्म ‘इडली कढ़ाई’ का सेट, जिसे दुकानों, घरों और सड़क के साथ डिजाइन किया गया था, कुछ दिन पहले ही तैयार किया गया था. इस सेट पर 20 दिनों से अधिक समय तक शूटिंग चली. अब अचानक लगी आग ने सभी को चिंता में डाल दिया है. दमकलकर्मी कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने में सफल रहे. अच्छी बात यह रही कि किसी के जलने या जख्मी होने की खबर नहीं है.
ये भी पढ़ें: महाकाल के दरबार में सिर झुकाते दिखे अरिजीत सिंह, मंदिर से सामने आई तस्वीरों ने जीता फैंस का दिल