सलमान खान संग फिल्म करने को लेकर सूरज बड़जात्या ने खोला राज, एक्टर की उम्र को लेकर कह डाली ये बात

Sooraj Barjatya on Salman Khan:सूरज बड़जात्या और सलमान खान की जोड़ी को लंबे समय से बड़े पर्दे पर नहीं देखा गया है.अब हाल ही में डायरेक्टर ने भाईजान संग काम करने को लेकर बात की.

Sooraj Barjatya on Salman Khan:सूरज बड़जात्या और सलमान खान की जोड़ी को लंबे समय से बड़े पर्दे पर नहीं देखा गया है.अब हाल ही में डायरेक्टर ने भाईजान संग काम करने को लेकर बात की.

author-image
Sezal Thakur
New Update
sooraj barjatya-salman khan

sooraj barjatya-salman khan Photograph: (social media)

Sooraj Barjatya on Salman Khan: हिंदी सिनेमा में एक्टर और एक्ट्रेस की कई जोड़ी लोगों को बड़े पर्दे पर साथ पसंद आती है. लेकिन कई बार एक डायरेक्टर और एक्टर की जोड़ी भी लोगों का दिल जीत लेती है. जिनमें में एक जोड़ी सूरज बड़जात्या और सलमान खान (Salman Khan) की भी है. दोनों ने मिलकर बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं. लेकिन लंबे समय से दोनों की जोड़ी को बड़े पर्दे पर नहीं देखा गया है. अब हाल ही में सूरज बड़जात्या (Sooraj Barjatya) ने भाईजान संग काम करने को लेकर बात की.

Advertisment

सलमान संग कब करेंगे काम? 

सूरज बड़जात्या की वजह से ही सलमान खान को उनकी पहली हिट मैंने प्यार किया मिली थी, जो साल 1989 में रिलीज हुई थी. एक्टर ने बड़जात्या के साथ 1994 में आई हम आपके हैं कौन, 1999 में हम साथ-साथ हैं और आखिरी बार साल 2015 में प्रेम रतन धन पायो में काम किया था. जोकि बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. इसके बाद दोनों की जोड़ी को फिर से साथ में देखने के लिए लोग तरस रहे हैं. इन सभी फिल्मों में सलमान के कैरेक्टर का नाम प्रेम था. ऐसे में सूरज बड़जात्या ने हाल ही में कहा कि  सबकुछ ठीक तरह से चला तो फैंस को प्रेम के रूप में सलमान की वापसी होती दिखेगी. 

सलमान की उम्र को लेकर क्या बोले? 

सूरज बड़जात्या (Sooraj Barjatya) ने फिल्मीज्ञान को दिए इंटरव्यू में कहा- 'हम एक कहानी पर काम कर रहे हैं, जिसको सलमान भाई को जहन में रखकर लिख रहा है। अब उनकी उम्र के हिसाब से स्क्रिप्ट प्लान करनी पड़ रही है, क्योंकि समय के साथ-साथ प्रेम को मैच्योर लव स्टोरी में पेश करना है, जोकि थोड़ा चुनौतीपूर्ण हो रहा है.' वहीं, बता दें,  सूरज इन दिनों एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) संग अपनी अगली फिल्म की तैयारियां कर रहे हैं, जिसकी अनाउंसमेंट इस साल नवंबर में की जा सकती है. कहा जा रहा है कि आयुष्मान के कैरेक्टर का नाम भी प्रेम ही होगा.

ये भी पढ़ें- 'मैं कोई दूध की धूली नहीं हूं', सपना चौधरी ने एडल्ट कंटेंट को लेकर कही ये बात

ये भी पढ़ें- सड़कों पर मांगी भिक्षा, बनी संन्यासी, 3 साल से ऐसे जिंदगी गुजार रही 'शक्तिमान' की ये एक्ट्रेस

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Salman Khan Salman Khan and Sooraj Barjatya Sooraj Barjatya
Advertisment