सड़कों पर मांगी भिक्षा, बनी संन्यासी, 3 साल से ऐसे जिंदगी गुजार रही 'शक्तिमान' की ये एक्ट्रेस

TV Actress Become Sadhvi: इस एक्ट्रेस ने टीवी इंडस्ट्री में कई पॉपुलर शोज में काम किया है. लेकिन 3 साल पहले एक्ट्रेस संन्यासी बन गई थी. वहीं, अब उन्होंने बताया कि वो अपनी जिंदगी कैसे गुजार रही हैं.

TV Actress Become Sadhvi: इस एक्ट्रेस ने टीवी इंडस्ट्री में कई पॉपुलर शोज में काम किया है. लेकिन 3 साल पहले एक्ट्रेस संन्यासी बन गई थी. वहीं, अब उन्होंने बताया कि वो अपनी जिंदगी कैसे गुजार रही हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
nupur alankar

nupur alankar Photograph: (social media)

TV Actress Become Sadhvi: सना खान, जायरा वसीम, अनघा भोसले जैसे कई हसीनाएं हैं, जिन्होंने धर्म के लिए ग्लैमर वर्ल्ड छोड़ दिया था. इन्हीं में से टीवी शो 'शक्तिमान' में नजर आई  एक एक्ट्रेस ने भी अपना  सक्सेसफुल करियर छोड़ धर्म का रास्ता चुना था. तीन साल पहले एक्ट्रेस ने अचानक ग्लैमर वर्ल्ड छोड़ दिया था और साध्वी बनने का फैसला लिया. उन्होंने यहां तक कि अपने पति को भी छोड़ दिया था. अब एक्ट्रेस ने हाल ही में बताया है कि वो अपनी जिंदगी कैसे गुजार रही हैं. 

Advertisment

कौन है ये एक्ट्रेस?

हम बात कर रहे हैं, टीवी शो शक्तिमान, घर की लक्ष्मी बेटियां, दीया और बाती हम, अगले जन्म मोहे बिटिया ही कीजो, भागे रे मन, ये प्यार ना होगा कम, रेत  में नजर आईं, नुपुर अलंकार (Nupur Alankar) की, जिन्होंने करीब 157 शोज में काम किया है. लेकिन साल 2022 में एक्ट्रेस ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री छोड़ धर्म की राह पकड़ ली थी. अब हाल ही में मुंबई मिरर संग बातचीत में नुपुर ने इस बारे में बात की. एक्ट्रेस ने कहा- 'मेरे दिन एक तीर्थ से दूसरे तीर्थ की यात्रा करते हुए, मेडिटेशन और भगवान के साथ कनेक्शन बनाने में गुजरते थे. अगर मैं हर जगह का नाम लेना शुरू कर दूं, तो लिस्ट खत्म ही नहीं होगी. मेरे तीन साल पूरी तरह से ईश्वर को समर्पित थे.'

nupur
nupur alankar Photograph: (social media)

'अहंकार पूरी तरह से टूट गया'

नूपुर ने आगे बताया- 'मुझे मुंबई की या फिल्म जगत की कोई कमी नहीं खलती. मुझे जितने समय तक काम करना था मैंने किया और जो मिलना था वो मुझे मिल गया. अब जीवन हल्का लगता है, क्योंकि मैं आखिरकार अब वहां हूं, जहां मुझे होना चाहिए था. पूरी तरह से दुनिया से कटकर मैं सर्फ साधना और ध्यान में लीन रही. मैं ऐसी जगहों पर रही हूं जहां बिजली तक नहीं थी, जहां अपनी बुनियादी जरूरतों के लिए भी मांगना पड़ता था. अहंकार पूरी तरह से टूट गया है. अब मैं वो बांटने लौटी हूं, जो मैंने पाया है.' 

तीन साल कैसे चलाया खर्चा?

नूपुर से पूछा गया कि साध्वी बनकर वो अपना गुजारा कैसे करती हैं. तो उन्होंने बताया- 'मटैरियल वर्ल्ड से दूर जाने के बाद यह और भी आसान हो गया है. पहले कई सारे बिल्स देने पड़ते थे. लाइफस्टाइल के खर्चे, डाइट की चिंता रहती थी. जब मैं दूर थी, तब मैंने महीने के 10 से 12 रुपये में गुजारा किया. साल में कुछ बार 'भिक्षाटन' की प्रथा भी निभाती हूं, भिक्षा मांगकर उसे भगवान और अपने गुरु को अर्पित कर देती हूं. मैं सिर्फ चार-पांच जोड़े कपड़े में रही हूं. आश्रम आने वाले लोग भेंट लाते हैं, कभी वो कपड़े भी देते हैं और वही काफी होता है. मैं गुफाओं, जंगलों और ऊंचे पहाड़ों पर भी रही हूं.' एक्ट्रेस ने कहा कि वो अब लोगों को गाइड करने के लिए वापस आई हैं.

ये भी पढ़ें-  'दयाबेन' के घर पहुंचे असित मोदी, छुए एक्ट्रेस के पैर, क्या होने वाली है शो में वापसी?

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi मनोरंजन न्यूज़ nupur alankar nupur alankar news
      
Advertisment