बच्चों ने सोनू सूद का बनाया 410 फुट का पोस्टर, एक्टर ने बॉलीवुड में बनाया नया रिकॉर्ड
बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर एक्टर सोनू सूद की अपकमिंग फिल्म 'फतेह' कुछ ही दिनों में रिलीज होने वाली है. वहीं फिल्म का सोमवार यानी की 6 दिसंबर को दूसरा ट्रेलर रिलीज हो चुका है. वहीं अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है.
सोनू सूद अपनी अपकमिंग फिल्म 'फतेह' को लेकर इन दिनों काफी ज्यादा सुर्खियों में है. सोनू सूद अपने एक्शन के अलावा अपने दरियादिली से लोगों के दिलों पर राज करते है. लोग उन्हेंअपना मसीहा भी मानते है. एक्टर अपनी फिल्म के प्रचार में नजर आ रहे है. वहीं सोमवार को फिल्म का दूसरा ट्रेलर रिलीज हो चुका है. जिसमें उनका काफी दमदार लुक नजर आ रहा है. फिल्म में सोनू सूद के साथ जैकलीन फर्नांडिस भी नजर आ रही हैं. फिल्म का ट्रेलर देखकर फैंस के रोंगटे खड़े हो गए है.
फिल्म का ट्रेलर
वहीं फिल्म में सोनू सूद एक डायलॉग बोलते हैं- 'मैं दिखने में सीधा-सादा और शांत था. लेकिन, अपने दिमाग में मैंने तुम्हें पिछले पांच मिनट में दस अलग-अलग तरीकों से 20 बार मार दिया था. जैकलीन फर्नांडिस कहती हैं, 'बचपन में एक प्रिंसेस की कहानी पढ़ी थी. जब भी वो मुसीबत में होती, हमेशा एक सेवियर उसे बचाने आ जाता'. ट्रेलर में एक्शन और गोलीबारी के बीच सोनू सूद और जैकलीन के रोमांस भी नजर आ रहा है.
410 फीट का पोस्टर
वहीं अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें 500 बच्चों के हाथ में एक पोस्टर नजर आ रहा है. जो कि किसी और का नहीं बल्कि सोनू सूद का है और यह पोस्टर कोई आम पोस्टर नहीं बल्कि 410 फीट का पोस्टर है. जो कि लोगों को अपनी तरफ खींच रहा है. इस पोस्टर को कुछ बच्चे लेकर चल रहे है. जो कि काफी ज्यादा अच्छा है.
सोनू सूद की तारीफ
यह पोस्टर सोनू सूद की फिल्म फतेह का ही है. जिसमें उनका खूंखार लुक नजर आ रहा है. यह वीडियो सोलापुर महाराष्ट्र की है. सोनू सूद को नेशनल हीरो कहा जा रहा है. वीडियो में लोग सोनू सूद को तारीफ के पूल बांध रहे है.
लोगों ने किए कमेंट
एक यूजर ने कमेंट किया - सोनू सूद असली हीरो है. दूसरे यूजर ने लिखा- रील हीरो नहीं रियल हीरो है. तीसरे यूजर ने लिखा- वह काफी अच्छे आदमी है. मैं उन्हें काफी ज्यादा पसंद करता हूं.