Sonu Sood की एक्शन थ्रिलर फिल्म रिलीज हुई 2 महीने बाद, जाने किस ओटीटी प्लेटफार्म पर है अवेलेबल

सोनू सूद की 2025 की एक्शन थ्रिलर फिल्म 'फतेह' सिनेमाघरों में जनवरी 10, 2025 को रिलीज हुई थी जिसमें दमदार लेवल का एक्शन था. अब इस फिल्म को ऑडियंस के मनोरंजन के लिए ओटीटी प्लेटफार्म पर भी रिलीज कर दिया गया है.

सोनू सूद की 2025 की एक्शन थ्रिलर फिल्म 'फतेह' सिनेमाघरों में जनवरी 10, 2025 को रिलीज हुई थी जिसमें दमदार लेवल का एक्शन था. अब इस फिल्म को ऑडियंस के मनोरंजन के लिए ओटीटी प्लेटफार्म पर भी रिलीज कर दिया गया है.

author-image
Ayush Srivastava
New Update
ft

Image Credit: Social Media

Fateh OTT Release: बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद इंडस्ट्री से एक बहुत पॉपुलर नाम हैं जो अपनी जबरदस्त एक्टिंग के साथ-साथ लोगों की मदद के लिए भी हमेशा तत्पर रहते हैं जिसका एक उदाहरण उन्होंने साल 2020 के कोविड-19 के समय दिया था जो आज एक जिंदादिली की मिसाल बन चुका हैं. काफी सालों बाद सोनू सूद की एक फिल्म रिलीज हुई जिसका नाम 'फतेह' था और अब उस फिल्म को ओटीटी पर भी रिलीज कर दिया गया है.

जिओ हॉटस्टार पर अवेलेबल फतेह 

Advertisment

सोनू सूद की धमाकेदार फिल्म इस वक्त जिओ हॉटस्टार पर स्ट्रीम कर रही है जिसे स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म पर 6 मार्च की शाम को रिलीज किया गया है जिसकी जानकारी खुद सोनू सूद ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करके जाहिर की थी. सोनू ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा 'जब बात इन्साफ की हो तो सिर्फ एक नाम काफी है, फतेह, फतेह अब जिओ हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है.'

फतेह का बॉक्स ऑफिस रिस्पांस 

बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'फतेह' ने दुनिया भर में लगभग 14 करोड़ से 18.2 करोड़ रुपये की कमाई के साथ अपना थिएटर प्रदर्शन समाप्त किया जबकि फिल्म का बजट 40 करोड़ के आसपास का था और इसी वजह से ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई थी. इसके साथ ही 'फतेह' का जबरदस्त बॉक्स ऑफिस क्लैश मेगास्टार रामचरण की फिल्म 'गेम चेंजर' से हुआ था जो उनके लिए और बड़ी मुसीबत साबित हुआ था.

फतेह के बारे में और बातें 

फिल्म की कहानी आधारित है  इंटरनेट पर हो रहे साइबर क्राइम पर जिससे हर दिन हर कॉल की जानकारी कई बड़ी कंपनियों के पास मिनटों में पहुंच रही है. फिल्म में सोनू ने 'फतेह' का किरदार निभाया है, जो एक रिटायर्ड स्पेशल ऑपरेशन ऑफिसर होता है जो पंजाब में शांति से अपनी जिंदगी बिता रहा होता है लेकिन कुछ वक्त बाद उसकी बीती हुई जिंदगी का खतरनाक मंजर फिर से उसके सामने आ जाता है और इसी बीच उसकी मुलाकात खुशी से होती है जो पेशे से एक हैकर होती है जो आगे की फिल्म में एक अहम भूमिका निभाती हैं.

'फतेह' में सोनू सूद के अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस नसीरुद्दीन शाह, विजय राज और दिब्येंदु भट्टाचार्या जैसे कलाकार अहम भूमिका में नजर आए थे. फिल्म का डायरेक्शन खुद सोनू सूद ने किया था जो उनका डायरेक्शन में डेब्यू भी था.

ये भी पढ़ें:

sonu sood jacqueline feranadez jacqueline feranandez OTT fateh Actor Sonu Sood Jacqueline Fernandez
Advertisment