International Women’s Day: इस साल का महिला दिवस आपके लिए बेहद खास होने वाला है. जी हां, हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इस बार आप अपने परिवारवालों के साथ या फिर अपने दोस्तों के साथ इस दिन खूब एन्जॉय कर सकते हैं. तो चलिए आपको बताते हैं वो कैसे?
तो आपको बता दें कि महिला दिवस पर सिनेमाघरों में एक फिर कुछ फिल्में दस्तक देने वाली हैं, जिन्हें देखकर आपको काफी इन्स्पिरेशन मिलने वाली हैं. इस लिस्ट में प्रियंका चोपड़ा और कंगना रनौत की 'फैशन' से लेकर आलिया भट्ट की 'हाईवे' तक शामिल है. तो आइए, आपको सब कुछ डिटेल में बताते हैं...
फैशन
आपको बता दें कि प्रियंका चोपड़ा और कंगना रनौत कि फिल्म फैशन साल 2008 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को आज तक लोगों का प्यार मिलता है. ऐसे में अब ये फिल्म एक बार फिर सिनेमाघरों में आ रहीं हैं. बता दें, ‘फैशन’ 7 मार्च को सिनेमाघरों में दोबारा दस्तक दे रही है, जिसे आप भी जाकर देख सकते हैं.
हाईवे
वहीं,आलिया भट्ट और रणदीप हुड्डा की फिल्म 11 साल बाद एक बार फिर से सिनेमाघरों में आ रहीं है. इस फिल्म को उस वक्त भी बेहद पसंद किया गया था. ऐसे में आप इस फिल्म को देखकर एक बार फिर अपनी यादें ताजा कर सकते हैं.
क्वीन
कंगना रनौत की सुपरहिट फिल्म क्वीन कई महिलाओं के लिए इंस्पिरेशन है. ये एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जो लोगों को बेहद पसंद आई थी. तो ऐसे में अब तो ये फिल्म तो थिएटर जाकर देखनी बनती है.
शादी में जरूर आना
राजकुमार राव और कृति खरबंदा की रोमांस ड्रामा कॉमेडी फिल्म 'शादी में जरूर आना' भी सिनेमाघरों में री-रिलीज हो रहीं है. तो ऐसे में आप भी इस फिल्म को जाकर देख सकते हैं.
लूटेरा
आपको बता दें कि रणवीर सिंह और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म ‘लूटेरा’ भी 7 मार्च को सिनेमाघरों में आने वाली है. ये एक पीरियड रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जो महिलाओं को काफी पसंद आती हैं. ऐसे में अगर आप भी ये फिल्म देखना चाहते हैं तो महिला दिवस के दिन थिएटर में जाकर देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Akshay Kumar की फिल्मों से चिढ़ती हैं Twinkle Khanna, खुद एक्टर ने अपनी पत्नी को लेकर कही ये बात