Akshay Kumar की फिल्मों से चिढ़ती हैं Twinkle Khanna, खुद एक्टर ने अपनी पत्नी को लेकर कही ये बात

Akshay Kumar Film Mocked By Twinkle Khanna: अक्षय कुमार ने ये खुलासा किया है कि उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना उनकी कुछ फिल्मों का मजाक उड़ाती हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
sateruyr

Image Source Social Media

Akshay Kumar Film Mocked By Twinkle Khanna: बॉलीवुड के सुपरस्टार्स में से एक अक्षय कुमार ने बॉलीवुड को कई बेहतरीन फिल्में दी हैं. वहीं एक्टर कई देश भक्ति फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं. वहीं उनकी इस साल रिलीज हुई फिल्म 'स्काई फोर्स' भी देश भक्ति पर बेस्ड थी. इसी बीच अक्षय कुमार ने एक खुलासा किया है, जो उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना को लेकर है. साथ ही एक्टर ने ये भी बताया कि वो उनकी फिल्म के सिलेक्शन पर भी सवाल खड़े करती हैं.

Advertisment

fgghfh

अक्षय कुमार कर चुके हैं कई देशभक्ति फिल्मों में काम

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार कहे जाने वाले अक्षय कुमार ने अपने करियर में कई फिल्में की हैं, जिनमें कॉमेडी से लेकर एक्शन और देखभक्ति तक की फिल्में शामिल हैं. आपको बता दें कि एक्टर ने अभी तक, हॉलिडे, बेबी, एयरलिफ्ट, गोल्ड, मिशन मंगल और उनकी आखिरी रिलीज स्काई फ़ोर्स सहित कई देशभक्ति फिल्में की हैं.

अक्षय कुमार ने बताया फिल्मों को लेकर चिढ़ती हैं ट्विंकल

आपको बता दें कि हाल ही में अक्षय कुमार को एक मीडिया हाउस से बात करते देखा गया था. ऐसे में वहां पर एक्टर ने देश, स्वतंत्रता संग्राम और देशभक्ति के टॉपिक पर आधारित बैक-टू-बैक फिल्मों का निर्माण और उनमें अभिनय करने को लेकर खुलकर बायत की.

इस दौरान अक्षय कुमार ने कहा, 'जब से मैंने अपना खुद का प्रोडक्शन, केप ऑफ गुड फिल्म्स शुरू किया है, मैंने अपने देश पर बहुत सारी फिल्में बनाई हैं. हालांकि मेरी पत्नी मुझे चिढ़ाती भी है कि 'आप किस्तनी बार देश को बचाओगे.' आपको बता दे कि, अक्षय कुमार के जल्दी उठने को लेकर भी सवाल किया गया, जिसपर एक्टर ने कहा- 'मुझे आप स्टार मत कहो, क्योंकि सितारे रात को निकलते हैं. मुझे दिन में निकलना है. मुझे सूरज कहो.'

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Holi Song: भोजपुरी के इस होली सॉन्ग ने मचाई धूम, खेसारी लाल यादव के गाने पर थिरक रहे फैंस

Akshay Kumar and Twinkle Khanna latest news in Hindi latest entertainment news Entertainment News in Hindi akshay-kumar हिंदी में मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi
      
Advertisment