Snake Video: सोनू सूद की सोसाइटी में निकला सांप, एक्टर ने हाथ से पकड़कर कर डाला ये काम

Sonu Sood Snake Video: एक्टर सोनू सूद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक्टर अपने हाथों से सांप को पकड़ते नजर आ रहे हैं.

Sonu Sood Snake Video: एक्टर सोनू सूद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक्टर अपने हाथों से सांप को पकड़ते नजर आ रहे हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
sonu sood

Sonu Sood Photograph: (@sonu_sood)

Sonu Sood Snake Video: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद एक्टिंग से ज्यादा लोगों की मदद के लिए जाने जाते हैं. कोरोना काल में एक्टर ने असहाय लोगों की मदद की थी, जिसके लिए उनकी आज भी तारीफ की जाती है. वहीं, एक्टर जरूरतमंदों की मदद करते ही रहते हैं, अब हाल ह में एक्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो  अपने हाथों से सांप को पकड़ते नजर आ रहे हैं. इस बाद वो सांप के साथ कुछ ऐसा करते हैं, जिसे देख हर कोई दंग रह गया है. 

सोनू सूद की सोसाइटी में निकला सांप

Advertisment

सोनू सूद का सांप पकड़ते हुए जो वीडियो सामने आया है. उसमें वो बिना डरे सांप को अपने हाथ से पकड़ रहे हैं और फिर धीरे-धीरे उसे एक थैले में डाल देते हैं. ये सब करते हुए एक्टर वीडियो में कह रहे हैं- 'ये हमारी सोसाइटी के अंदर आ गया. ये एक रैट-स्नेक है, जहरीला नहीं है. लेकिन हमें बहुत सावधान रहना होगा. कई बार हमारी सोसाइटीज में आते हैं तो प्रोफेशनल्स को जरूर बुलाओ. मुझे तो आता है थोड़ा पकड़ना, इसलिए पकड़ लिया, लेकिन सावधान रहना. बहुत, बहुत जरूरी है. हमेशा पेशेवरों को बुलाएं, ऐसा प्रयास न करें.'

एक्टर ने किया ये काम

इसके बाद सोनू ने अपने हेल्पर्स को उस सांप को जंगल में छोड़ने के  लिए कह दिया. ऐसे में अब एक्टर के फैंस उन्हें हीरो बता रहे हैं. एक ने कहा, 'सोनू सूद सर ने आज फिर कुछ अलग कर दिखाया. जहां लोग सांप देखकर भाग जाते हैं, वहीं सोनू सूद ने अपने हाथों से जिंदा सांप पकड़कर लोगों को दिखाया। ना कोई घबराहट और न ही डर.' दूसरे ने लिखा- ''सर तो असली वाले हीरो निकले हम तो टीवी वाले सोच रहे थे'. तीसरे ने लिखा- 'आप सर बहुत अच्छे हैं, सभी को उनके घर तक छोड़ आते हैं.'

ये भी पढ़ें- सलमान खान के करीबी रहे इंदर कुमार की एक्स पत्नी झेल रही पैसों की तंगी, बच्चों को पालने के लिए मांगी मदद

मनोरंजन न्यूज Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi snake video viral snake videos snake video Big Snake Video sonu sood video sonu sood
Advertisment