5 हजार लेकर मुंबई आया था ये एक्टर, आज कहलाता है गरीबों का मसीहा, जानें नेटवर्थ

Bollywood Actor Career/Networth: इस एक्टर ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में कड़ी मेहनत के बाद अपनी पहचान बनाई. आज एक्टर करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं.

Bollywood Actor Career/Networth: इस एक्टर ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में कड़ी मेहनत के बाद अपनी पहचान बनाई. आज एक्टर करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Sonu Sood (1)

Bollywood Actor Photograph: (Social Media)

Bollywood Actor Career/Networth: साउथ से लेकर बॉलीवुड तक में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले इस एक्टर ने लाखों लोगों के दिलों पर राज किया है. लेकिन इसके अलावा ये गरीबों की मदद के लिए भी जाने जाते हैं.  कोरोना काल के बाद एक्टर ने लाखों लोगों की मदद की,  इसकी वजह से उन्हें ‘गरीबों का मसीहा’ भी कहा जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इतने लोगों की मदद करने वाले ये एक्टर आखिर खुद कितनी संपत्ति के मालिक हैं. तो चलिए जानते हैं, इनके बारे में-

कौन है ये बॉलीवुड एक्टर? 

Advertisment

हम बात कर रहे हैं, पंजाब के मोगा गांव में 30 जुलाई 1973 को जन्में एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood Birthday) की. एक्टर 52 साल के हो गए हैं और एक्टिंग में खूब कमाल दिखा रहे हैं. लेकिन यहां तक पहुंचना उनके लिए आसान नहीं था. जब वो मुंबई आए थे तो उनके पास पांच हजार रुपए थे. वो 12 लड़कों के साथ एक कमरे में रहते थे, लोकल ट्रेन से ट्रेवल करते थे. फिर कड़ी मेहनत के बाद उनका सफर साउथ इंडस्ट्री से शुरू हुआ था. इसके बाद साल 2002 में फिल्म ‘शहीद ए आजम’से उन्होंने डेब्यू किया था. फिर  'आशिक बनाया आपने' से लोग उन्हें पहचानने लगे. इसके बाद सोनू को 'जोधा अकबर' और ‘दबंग' जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में देखा गया.

सोनू सूद की नेटवर्थ

साल 2020 में कोरोना काल के समय जब लॉकडाउन लग गया था तो सोनू सू कई गरीब और बेसहारा लोगों के लिए मसीहा बनकर सामने आए थे. उन्होंने लोगों को उनके घर पहुंचाने में तो मदद की ही थी. इसके अलावा उन्होंने लोगों को इलाज और राशन तक मुहैया करवाया था. एक्टर आज भी लोगों की मदद करने से पीछे नहीं हटते हैं. एक्टर  "सूद चैरिटी फाउंडेशन" के नाम से एनजीओ चलाते हैं, जिसके जरिए वो लोगों की मदद करते हैं. सोनू सूद आज करोड़ों कमाते हैं, वो ना केवल फिल्मों से बल्कि विज्ञापनों, रियलिटी शोज से भी तगड़ी कमाई करते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो  उनकी नेटवर्थ (Sonu Sood Networth) 135 से 140 करोड़ रुपए है.

ये भी पढ़ें- झरने में नहाते हुए दिए बोल्‍ड सीन, रातों-रात स्टार बनीं ये एक्ट्रेस, फिर डॉन संग अफेयर ने तबाह किया करियर

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Sonu Sood Networth happy birthday sonu sood sonu sood Sonu Sood Birthday
Advertisment