एक बार फिर छा गए Sonu Sood, एक्टर ने बर्थडे पर देश को दिया खास तोहफा

Sonu Sood Give Special Gift: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने 30 जुलाई को अपना 52वां जन्मदिन मनाया है. उन्होंने इस खास मौके पर एक घोषणा की है. चलिए आपको बताते हैं आखिर क्या है वो अनाउंमेंट?

Sonu Sood Give Special Gift: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने 30 जुलाई को अपना 52वां जन्मदिन मनाया है. उन्होंने इस खास मौके पर एक घोषणा की है. चलिए आपको बताते हैं आखिर क्या है वो अनाउंमेंट?

author-image
Uma Sharma
New Update
sonu sood announce shelter home for 500 senior citizens on his birthday

Sonu Sood Give Special Gift

Sonu Sood Give Special Gift: सोनू सूद ने कोरोना के बाद लोगों के दिल में एक खास जगह बनाई है. कोरोना में जिस तरह से उन्होंने देश से लेकर विदेश तक में फंसे मजबूर लोगों की मदद की, उसकी जितनी तारीफ करें कम है. जरूरतमंद लोगों के लिए वो किसी भगवान की तरह है. वहीं अब एक बार फिर सोनू सूद ने एक शानदार काम किया है. दरअसल, उन्होंने 30 जुलाई को अपना 52वां जन्मदिन मनाया है. वहीं इस खास मौके पर उन्होंने एक घोषणा की है. एक्टर ने वृद्धाश्रम खोलने का ऐलान किया है.  इस वृद्धाश्रम में 500 बुजुर्गों के रहने और खाने के इंतजाम से लेकर उनके लिए मेडिकल सुविधाएं और इमोशनल सपोर्ट जैसी सुविधाएं होंगी.

पौष्टिक भोजन से लेकर इमोशनल सपोर्ट 

Advertisment

बताया जा रहा है कि यह वृद्धाश्रम उन बुजुर्गों के लिए एक सुरक्षित, सम्मानजनक और प्रेम भरे माहौल बनाने की एक कोशिश है जिनकी देखभाल करने वाला कोई नहीं है. इस वृद्धाश्रम में इन लोगों के लिए मेडिकल सुविधा, पौष्टिक भोजन और इमोशनल सपोर्ट भी किया जाएगा. इससे पहले भी कई बार सोनू सूद ने इस तरह के मानवीय काम किए हैं. इससे पहले उन्होंने 'कोविड-19' महामारी के दौरान अपने-अपने घरों से दूर रह रहे मजदूरों की मदद करने और देश से बाहर रह रहे स्टूडेंट्स को उनके घरों तक वापस पहुंचाने से लेकर मरीजों की हर तरह से मदद करने के लिए सुर्खियां बटोरी थीं. 

मुख्यमंत्री ने की तारीफ

सोनू सूद के इस काम के बाद आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने पहले सोनू सूद को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं दी और फिर उनके काम की सराहना की. उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा- 'हमेशा से प्रेरणादायी सोनू सूद को जन्मदिन की शुभकामनाएं! आपके निस्वार्थ परोपकार और जरूरतमंदों के प्रति समर्थन ने देश भर में अनगिनत लोगों के जीवन को प्रभावित किया है. आपका आने वाला साल खुशियों, स्वास्थ्य और बदलाव लाने की शक्ति से भरा रहे.'

फैन्स और पैपराजी से साथ मनाया जन्मदिन 

बता दें कि सोनू सूद ने अपने फैन्स और पैपराजी के साथ मिलकर अपना जन्मदिन मनाया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह बर्थडे केक काटते नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: पति ने दिया धोखा, तो इस एक्ट्रेस ने भी चलाया एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर, बोलीं- 'अकेलापन महसूस करती थी'

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi Sonu Sood Birthday sonu sood sonu sood announce shelter home for 500 senior citizens Sonu Sood Give Special Gift
Advertisment