Fateh Teaser: सोनू सूद को खून-खराबा करता देख लोगों को आईं 'टॉम क्रूज' की याद, फुल एक्शन पैक्ड है 'फतेह' का टीजर

Fateh Teaser Out: रोमांस से लेकर कॉमेडी समेत कई इमोशंस को पर्दे पर निभा चुके सोनू सूद अब एक्शन अवतार में नजर आने वाले हैं. एक्टर की फिल्म फतेह का टीजर जारी कर दिया गया है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
fATEH

Fateh Teaser Out

Fateh Teaser Out: सोनू सूद  (Sonu Sood) लंबे समय से अपनी अपकमिंग फिल्म फतेह को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. वहीं, आज उनकी एक्शन पैक्ड फिल्म फतेह का टीजर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म में दिखाया गया एक्शन किसी भूचाल से कम नहीं है. रोमांस से लेकर कॉमेडी समेत कई इमोशंस को पर्दे पर निभा चुके सोनू अब एक्शन अवतार में नजर आने वाले हैं. टीजर को देखने के बाद माना जा रहा है कि ये फिल्म सोनू के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हो सकती है. तो चलिए जानते हैं, फैंस को कैसा लग रहा है फिल्म फतेह का टीजर. 

Advertisment

कैसा है फतेह का टीजर 

सोनू सूद की फिल्म फतेह में फुल ऑन एक्शन देखने को मिल रहा है. फिल्म की कहानी साइबर क्राइम और साइबर माफिया से डील करने के ऊपर है. फिल्म में सोनू उन अंधेरी ताकतों का पता लगाते नजर आएंगे जो  एक युवा महिला के एक खतरनाक घोटाले में फंसने के बाद कई लोदों को धमकी देता है. इस फिल्म में सोनू सूद के साथ लीड रोल में एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस नजर आएंगे. एक्ट्रेस को भी एक्शन करते हुए देखा जाएगा. इसके अलावा फिल्म में नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) और विजय राज (Vijay Raaz) भी अहम रोल निभाते दिखेंगे. 


फिल्म को लेकर क्या बोले सोनू?

बता दें, फिल्म में एक्टिंग करने के साथ-साथ सोनू ने इस डायरेक्ट भी किया है. वहीं, उनकी पत्नी सोनालू सूद ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है. इस बीच अपनी फिल्म को लेकर एक्टर ने कहा- 'पिछले कुछ सालों में दर्शकों से मुझे जो प्यार मिला है, वह असाधारण है और मैं इसी प्यार की उम्मीद कर रहा हूं. यह फिल्म मेरे लिए बेहद खास है ने केवल इसलिए कि ये निर्देशक के रूप में मेरी पहली फिल्म है, बल्कि इसलिए भी क्योंकि ये फिल्म उस खतरनाक खतरे के खिलाफ एक आवाज है, जिसे हममें से कई लोग कम आंकते हैं.' बता दें, ये फिल्म 10 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.

ये भी पढ़ें- Taylor Swift बनी सबसे अमीर महिला म्यूजिशियन, नेट वर्थ जानकर उड़ जाएंगे होश

Bollywood News in Hindi Sonu Sood Fateh Entertainment News in Hindi Entertainment News Actor Sonu Sood jacqueline feranadez sonu sood Fateh Teaser sonu sood films Naseeruddin Shah Bollywood News मनोरंजन न्यूज़
      
Advertisment