शर्मनाक! इधर मशहूर सिंगर गा रहे थे गाना, उधर बाउंसर्स एक शख्स की कर रहा था जमकर धुलाई, देखें वीडियो

Singer Viral video: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जो किसी फिल्म की शूटिंग का नहीं बल्कि रियल लाइफ का है. इस वीडियो में सिंगर के बाउंसर्स दिल खोलकर एक शख्स की धुलाई करते नजर आ रहे हैं. जानिए क्या है माजरा.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2024-10-29T164402.115

सिंगर के सामने पीटता रहा शख्स

Singer Viral video: इंटरनेट पर आए दिन सेलेब्स से जुड़े कोई न कोई वीडियोज वायरल होते रहते हैं. इसी बीच अब हाल ही में एक सिंगर के स्टेज परफॉर्मेंस का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उनके बाउंसर्स दिल खोलकर एक शख्स की धुलाई करते नजर आ रहे हैं. अगर ये आपको किसी फिल्म की शूटिंग का सीन लग रहा है तो आपको बता दें कि ये कोई फिल्म का सीन नहीं बल्कि रियल में हुआ है. जानिए आखिर क्यों सिंगर के बाउंसर्स ने शख्स की इतनी जोरदार पिटाई की है.  

Advertisment

सिंगर के पास आया शख्स

दरअसल, हाल ही में सोनू निगम का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो एक इवेंट में स्टेज पर परफार्म करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सोनू स्टेज पर गाते दिख रहे हैं, इसी दौरान सफेद शर्ट पहने एक व्यक्ति लड़खड़ाते हुए सोनू निगम के पास आता है और उनके पैरो की तरफ झुकता है. ऐसे में उस शख्स को पास आते देख सिंगर भागने लगते हैं, तभी अचानक बीच में सिंगर के बाउंसर्स आ जाते हैं और उस शख्स को जोरदार तमाचा मारकर उसे धर दबोचता है.

बॉडीगार्ड्स ने कर दी जमकर धुलाई

इसके बाद वहां तीन चार बॉडीगार्ड और आते हैं और उस व्यक्ति को स्टेज से मारते हुए सिंगर की आंखों के सामने से लेकर जाते हैं. लेकिन इस दौरान सोनू निगम अपना गाना कंटीन्यू रखते हैं.अब सोनू निगर के इवेंट से जुड़ा ये वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. जहां कुछ लोग इस वीडियो को देखने के बाद सिंगर के प्रोफेशनलिज्म की तारीफ करते नजर आ रहे हैं. 

सिंगर हुए ट्रोल

वहीं कुछ लोगों को सोनू निगम का ये विहेवियर पसंद नहीं आ रहा है. ऐसे में इसके लेकर फैंस सिंगर को ट्रोल कर रहे हैं. फैंस का कहना है की अपनी आंखों के सामने व्यक्ति को मार खाते देखकर भी सिंगर कोई एक्शन नहीं ले रहे हैं. वहीं  एक यूजर ने लिखा, 'वो पैर छूना चाहता था खाली, आप लोगों को मारना नहीं चाहिए था उसको.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'शर्मनाक! सिंगर गाना गाते रहे और अपने सामने फिजिकल एब्यूज होने दिया. वह उसे स्टेज से बाहर कर देते...मारने की क्या जरूरत थी.' इसी तरह से तमाम यूजर्स इस वीडियो पर रिएक्ट करते हुए नजर आ रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- कपूर खानदान के इस शख्स की आंखों को चूभता था अर्जुन-मलाइका का रिश्ता! जानिए किसकी वजह से लव-बर्डस हुए अलग

latest-news Sonu Nigam Entertainment News Bollywood Singer bollywood singer Sonu Nigam Bollywood News Viral Video
      
Advertisment