कपूर खानदान के इस शख्स की आंखों को चूभता था अर्जुन-मलाइका का रिश्ता! जानिए किसकी वजह से लव-बर्डस हुए अलग

Arjun-Malaika: अर्जुन कपूर ने हाल ही में अपने सिंगल होने का ऐलान कर मलाइका संग ब्रेकअप को कंफर्म कर दिया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अर्जुन ने किसके लिए मलाइका से रिश्ता तोड़ा है. आइए आपको बताते हैं.

Arjun-Malaika: अर्जुन कपूर ने हाल ही में अपने सिंगल होने का ऐलान कर मलाइका संग ब्रेकअप को कंफर्म कर दिया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अर्जुन ने किसके लिए मलाइका से रिश्ता तोड़ा है. आइए आपको बताते हैं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2024-10-29T145726.567

किसकी वजह से अर्जुन-मलाइका हुए अलग

Arjun-Malaika: मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर लंबे समय के एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. दोनों अपने रिलेशनशिप को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते थे. 12 साल बड़ी मलाइका को डेट करने को लेकर अर्जुन अक्सर ट्रोल भी होते थे. हालांकि बावजूद इसके दोनों अक्सर साथ में स्पाॅट होते थे. इतना ही नहीं दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर भी एक-दूसरे से प्यार जताते नजर आते थे. कई मौके पर तो दोनों की शादी की भी खबरें सामने आईं. हालांकि कुछ समय से चर्चा हो रही थी कि मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर का ब्रेकअप हो गया है. 

अर्जुन ने मलाइका संग ब्रेकअप किया कंफर्म

Advertisment

ऐसे में बीते दिनों इन खबरों पर तब ब्रेक लगा जब मलाइका के पिता के निधन के वक्त अर्जुन उनके साथ दिखें. मलाइका का साथ बुरे वक्त में अर्जुन को खड़े देख लोगों को लगा कि दोनों अब भी साथ हैं. लेकिन अब हाल ही में अर्जुन कपूर ने आखिरकार मलाइका अरोड़ा संग ब्रेकअप पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. एक्टर ने बीते सोमवार को राज ठाकरे की दिवाली पार्टी में ‘सिंघम अगेन’ की स्टारकास्ट के साथ शिरकत की. इस दौरान उन्होंने मलाइका संग ब्रेकअप को कंफर्म कर दिया है. ऐसे में अब फैंस इस बात को जानने के लिए काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं कि आखिर दोनों ने ब्रेकअप किया क्यों?

अर्जुन की दादी को नहीं पसंद थीं मलाइका

बता दें कि अर्जुन-मलाइका का रिश्ता बहुत से लोगों की आंखों को चुभ रहा था. कहा जाता है कि अर्जुन के इस रिश्ते से उनके पिता बोनी कपूर को भी दिक्कत थी. हालांकि इस रिश्ते से सबसे ज्यादा परेशानी कपूर खानदान की जिस सदस्य को थी तो वो अर्जुन कपूर की दादी निर्मला कपूर थीं. निर्मला कपूर अपने पोते अर्जुन की गर्लफ्रेंड मलाइका को बिल्कुल भी पसंद नहीं करती थीं. यही वजह थी कि मलाइका को कपूर खानदान की फैमिली फंक्शन्स में बहुत कम ही देखा जाता था. 

इस वजह से लव बर्ड्स हुए अलग

वहीं अब जब मलाइका-अर्जुन का ब्रेकअप कंफर्म हो गया है तो इस बीच दोनों के रिश्ता टूटने की वजह अर्जुन की दादी को बताया जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक अर्जुन की दादी चाहती थीं कि उनका पोता जल्दी शादी कर ले. दादी की इसी बात को ध्यान में रखते हुए अर्जुन ने मलाइका संग रिश्ता खत्म करने का फैसला कर लिया क्योंकि मलाइका संग शादी में काफी सारी अड़चनें थीं. हालांकि रिपोर्ट्स में किए गए ये दावे सच है या नहीं इसकी पुष्टि News Nation नहीं करता है.

ये भी पढ़ें- 'मैं किसी की जरूरत नहीं ख्वाहिश बनना चाहती हूं', ऐश्वर्या राय बच्चन के ये शब्द छू रहे फैंस के दिल

latest-news Arjun Kapoor Entertainment News in Hindi Malaika Arora latest bollywood gossip Bollywood News
Advertisment