/newsnation/media/media_files/2026/01/06/sonu-nigam-refused-to-take-award-for-border-song-sandese-aate-hain-2026-01-06-19-49-21.jpg)
Sonu Nigam
Sonu Nigam Refused Award: फिल्म 'बॉर्डर' का नाम आते ही आज भी लोगों के दिमाग में सबसे पहले जो चीज आती है वो है उसका आइकॉनिक गाना 'संदेशे आते हैं'. साल 1997 में रिलीज हुई इस फिल्म ने देशभक्ति की भावना को जिस तरह से छुआ वही काम इस गाने ने भी किया. अब करीब 28 साल बाद बॉर्डर 2 आ रही है और उसके साथ गाना 'घर कब आओगे' रिलीज हुआ है जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इस नए वर्जन को सोनू निगम, दिलजीत दोसांझ और अरिजीत सिंह जैसे बड़े सिंगर्स ने मिलकर गाया है. गाना ट्रेंड में है और इसी बीच पुराने 'संदेशे आते हैं' से जुड़ा एक किस्सा फिर से चर्चा में आ गया है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुई क्लिप
दरअसल, सोशल मीडिया पर सोनू निगम का एक पुराना इंटरव्यू क्लिप वायरल हो रहा है. जहां सिंगर बता रहे हैं कि, 'संदेशे आते हैं' के लिए मिलने वाला अवॉर्ड सोनू ने खुद ठुकरा दिया था. सोनू निगम ने बताया कि जब साल 1998 में उन्हें इस गाने के लिए अवॉर्ड मिलने की खबर मिली, तब वो अपने पहले पॉप सॉन्ग की शूटिंग में बिजी थे. लेकिन असली वजह ये नहीं थी कि सिंगर ने अवॉर्ड लेने से मना किया. सोनू ने साफ कहा कि इस गाने को उन्होंने अकेले नहीं, बल्कि रूप कुमार राठौड़ के साथ मिलकर गाया था. ऐसे में जब सिर्फ सोनू निगम को नॉमिनेट किया गया और रूप जी का नाम नहीं था, तो उन्हें ये सही नहीं लगा.
सोनू निगम ने रखी थी ये खास शर्त
सोनू निगम ने इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने साफ शब्दों में कहा था कि अगर दो लोगों ने मिलकर गाना गाया है तो अवॉर्ड भी दोनों को मिलना चाहिए. अगर ऐसा नहीं है तो वो ये सम्मान नहीं लेंगे. सोनू निगम की शर्त थी जो अवॉर्ड शो वालों ने नहीं मानी. नतीजा ये हुआ कि सोनू निगम उस इवेंट में गए ही नहीं. सिंगर ने ये भी कहा कि उस वक्त लोग उनसे नाराज हो गए थे और बोले कि नया-नया आया है और इतनी शर्तो शर्तें रख रहा है. लेकिन सोनू का मानना था कि जो सही है, वो करना जरूरी है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us