Border के गाने ‘संदेशे आते हैं’ के लिए Sonu Nigam ने अवार्ड लेने से किया था इनकार, रखी थी खास शर्त

Sonu Nigam Refused Award: बॉर्डर 2 का गाना सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. इस बीच सोनू निगम का एक पूरा इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें सोनू निगम ने बताया कि 'संदेशे आते हैं' के लिए मिल रहे अवॉर्ड को सिंगर ने क्यों मना किया है.

Sonu Nigam Refused Award: बॉर्डर 2 का गाना सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. इस बीच सोनू निगम का एक पूरा इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें सोनू निगम ने बताया कि 'संदेशे आते हैं' के लिए मिल रहे अवॉर्ड को सिंगर ने क्यों मना किया है.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
Sonu Nigam Refused to take award for Border Song Sandese aate hain

Sonu Nigam

Sonu Nigam Refused Award: फिल्म 'बॉर्डर' का नाम आते ही आज भी लोगों के दिमाग में सबसे पहले जो चीज आती है वो है उसका आइकॉनिक गाना 'संदेशे आते हैं'. साल 1997 में रिलीज हुई इस फिल्म ने देशभक्ति की भावना को जिस तरह से छुआ वही काम इस गाने ने भी किया. अब करीब 28 साल बाद बॉर्डर 2 आ रही है और उसके साथ गाना 'घर कब आओगे' रिलीज हुआ है जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इस नए वर्जन को सोनू निगम, दिलजीत दोसांझ  और अरिजीत सिंह जैसे बड़े सिंगर्स ने मिलकर गाया है. गाना ट्रेंड में है और इसी बीच पुराने 'संदेशे आते हैं' से जुड़ा एक किस्सा फिर से चर्चा में आ गया है. 

Advertisment

सोशल मीडिया पर वायरल हुई क्लिप 

दरअसल, सोशल मीडिया पर सोनू निगम का एक पुराना इंटरव्यू क्लिप वायरल हो रहा है. जहां सिंगर बता रहे हैं कि, 'संदेशे आते हैं' के लिए मिलने वाला अवॉर्ड सोनू ने खुद ठुकरा दिया था. सोनू निगम ने बताया कि जब साल 1998  में उन्हें इस गाने के लिए अवॉर्ड मिलने की खबर मिली, तब वो अपने पहले पॉप सॉन्ग की शूटिंग में बिजी थे. लेकिन असली वजह ये नहीं थी कि सिंगर ने अवॉर्ड लेने से मना किया. सोनू ने साफ कहा कि इस गाने को उन्होंने अकेले नहीं, बल्कि रूप कुमार राठौड़ के साथ मिलकर गाया था. ऐसे में जब सिर्फ सोनू निगम को नॉमिनेट किया गया और रूप जी का नाम नहीं था, तो उन्हें ये सही नहीं लगा.

सोनू निगम ने रखी थी ये खास शर्त

सोनू निगम ने इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने साफ शब्दों में कहा था कि अगर दो लोगों  ने मिलकर गाना गाया है तो अवॉर्ड भी दोनों को मिलना चाहिए. अगर ऐसा नहीं है तो वो ये सम्मान नहीं लेंगे. सोनू निगम की शर्त थी जो अवॉर्ड शो वालों ने नहीं मानी. नतीजा ये हुआ कि सोनू निगम उस इवेंट में गए ही नहीं. सिंगर ने ये भी कहा कि उस वक्त लोग उनसे नाराज हो गए थे और बोले कि नया-नया आया है और इतनी शर्तो शर्तें रख रहा है. लेकिन सोनू का मानना था कि जो सही है, वो करना जरूरी है. 

ये भी पढ़ें: MasterChef India 9: विकास खन्ना से लेकर कुणाल कपूर तक, जानें कितने करोड़ के मालिक हैं 'मास्टरशेफ इंडिया' के जज?

Sonu Nigam
Advertisment