/newsnation/media/media_files/2026/01/06/masterchef-india-season-9-judges-net-worth-ranveer-brar-kunal-kapur-vikas-khanna-2026-01-06-14-36-52.jpg)
Masterchef India Season 9 Photograph: (Sony Liv)
Masterchef India Season 9 Judges Net Worth: टीवी का पॉपुलर कुकिंग रियलिटी शो मास्टरशेफ इंडिया सीजन 9 एक बार फिर दर्शकों के दिलों में जगह बना रहा है. शो में जहां कंटेस्टेंट्स अपने हाथों से स्वाद का जादू दिखाते हैं वहीं जज अपनी कड़ी जजमेंट और एक्सपीरियंस से सबका ध्यान खींच लेते हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं मास्टरशेफ इंडिया सीजन 9 के जज कितने करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं?
मास्टरशेफ जजों की नेट वर्थ
जजों की नेट वर्थ की बात करें तो सबसे आगे नाम आता है शेफ विकास खन्ना का जो इंटरनेशनल लेवल पर पहचान बना चुके और कुल संपत्ति करीब 80 से 120 करोड़ रुपये बताई जा रही है. विकास खन्ना के रेस्टोरेंट, किताबें, टीवी शो और फिल्मों से कमाई होती है. वहीं शेफ रणवीर बरार भी किसी से कम नहीं हैं. रणवीर बरार की नेट वर्थ करीब 40 करोड़ रुपये मानी जाती है जो टीवी होस्टिंग, फूड कॉलम, किताबों और डिजिटल कंटेंट से आती है. शेफ कुणाल कपूर की कुल संपत्ति का लगभग 43.57 करोड़ बताई जा रही है.
इस बार की थीम क्या है?
इस सीजन की खास बात है इसका थीम 'भारत का गौरव' जो मास्टरशेफ इंडिया 9 में देसी खाने को खास जगह दी गई है. देश के अलग-अलग कोनों से आए कंटेस्टेंट्स अपने-अपने इलाके के फ्लेवर पेश कर रहे हैं. शो हर सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे सोनी पर टेलीकास्ट हो रहा है. इस शो को ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर भी देख सकते हैं.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us