/newsnation/media/media_files/2026/01/06/pawan-singh-friend-vishal-singh-pushed-by-bodygaurds-in-fight-on-power-star-birthday-2026-01-06-14-54-19.jpg)
Photograph: (bhojpuriyastyle)
Pawan Singh Birthday Fight Video Viral: पवन सिंह की बर्थडे पार्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं. जिसमें बॉडीगार्ड पावर स्टार के करीबी विशाल सिंह को स्टेज पर से धक्का देते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि धक्का मिलने के बाद विशाल नीचे गिर जाते हैं लेकिन फिर वो स्टेज पर वापसी करते हैं और बॉडीगार्ड्स से बहस करने लगते हैं. इस बीच बचाव के लिए कुछ लोग आए लेकिन स्टेज पर हुई ये घटना हर किसी को चौंका रही थी.
पवन सिंह का बर्थडे सेलिब्रेशन
भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह ने 5 जनवरी को लखनऊ में अपना 40वां जन्मदिन मनाया. इस ग्रैंड सेलिब्रेशन में सिनेमा और भोजपुरी इंडस्ट्री के बड़े नाम शामिल हुए. अहाना कुमरा, कुब्रा सैत और कीकू शारदा भी इस जश्न में मौजूद थे. लेकिन पार्टी के इस खुशी भरे माहौल के बीच अचानक स्टेज पर ये झगड़ा हो गया. ऐसा कहा जा रहा है कि पवन सिंह इस घटना के दौरान स्टेज पर मौजूद नहीं थे, लेकिन उनके करीबी दोस्त के साथ हुई ये घटना चर्चा का विषय बन गई.
पवन और विशाल का रिश्ता
विशाल सिंह पेशे से एक्टर हैं और जीटीवी के शो 'गंगा माई की बेटियां' में नजर आते हैं. पवन सिंह के साथ उनका बॉन्ड काफी गहरा है. विशाल को फैंस पावर स्टार के साए की तरह देखते हैं. इंस्टाग्राम पर भी दोनों की कई फोटोज वायरल हो चुकी हैं जिसमें विशाल पवन सिंह को बड़े भाई की तरह संबोधित करते नजर आते हैं. वहीं इस वायरल वीडियो पर ना तो पवन सिंह और ना ही विशाल सिंह ने कोई रिएक्शन दिया है लेकिन फैंस इसे लेकर सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा कर रहे हैं.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us