Pawan Singh Net Worth: करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं भोजपुरी स्टार पवन सिंह, जानें फिल्मों के अलावा कहां से करते हैं मोटी कमाई?

Pawan Singh Net Worth: भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह 5 जनवरी 2026 को अपना 39वां जन्मदिन मन रहे हैं. इस खास मौके पर चलिए जानते हैं कि पवन सिंह की नेट वर्थ कितनी है.

Pawan Singh Net Worth: भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह 5 जनवरी 2026 को अपना 39वां जन्मदिन मन रहे हैं. इस खास मौके पर चलिए जानते हैं कि पवन सिंह की नेट वर्थ कितनी है.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
Pawan Singh net worth and car collection know full details on bhojpuri superstar birthday

Pawan Singh Photograph: (Instagram)

Pawan Singh Net Worth: भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह 5 जनवरी 2026 को अपना 39वां जन्मदिन (Pawan Singh Birthday) मन रहे हैं. इस खास मौके पर चलिए जानते हैं कि पवन सिंह की नेट वर्थ कितनी है. बिहार के आरा से निकलकर भोजपुरी सिनेमा तक पहुंचने वाले पवन सिंह ने अपनी दमदार आवाज और एक्टिंग के दम पर इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाई है. 

Advertisment

इतने करोड़ के हैं मालिक 

पवन सिंह की नेट वर्थ की बात करें तो उनके पास करोड़ों की संपत्ति है. रिपोर्ट के मुताबिक, सुपरस्टार के पास करीब 5.04 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 11.70 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. यानी कुल मिलाकर पवन की संपत्ति लगभग 16.75 करोड़ रुपये बताई जा रही है. पवन सिंह एक फिल्म के लिए करीब 40 से 50 लाख  रुपये तक फीस लेते हैं जबकि एक गाने के लिए 2 से 3 लाख रुपये चार्ज करते हैं. इसके अलावा वो स्टेज शो, ब्रांड एंडोर्समेंट, एक्टिंग और गायन से भी अच्छी कमाई करते हैं. साल 2022-23 में पवन की सालाना इनकम करीब 51.58 लाख रुपये रही थी.

बिहार से लेकर मुंबई तक पवन सिंह का जलवा 

पवन सिंह को लग्जरी लाइफस्टाइल का भी शौक है. उनके पास टोयोटा फॉर्च्यूनर, टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस जैसी महंगी गाड़ियां हैं. वहीं एक रेंज रोवर भी उनके कलेक्शन में शामिल है. प्रॉपर्टी की बात करें तो आरा और पटना में पवन सिंह की कई संपत्तियां हैं इसके अलावा लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी में एक फ्लैट और मुंबई में पवन सिंह के चार फ्लैट बताए जाते हैं. एक छोटे से शहर से निकलकर इतनी बड़ी पहचान बनाना पवन सिंह की मेहनत और जुनून को साफ दिखाता है. यही वजह है कि आज भी उनका जलवा बिहार से लेकर मुंबई तक कायम है.

ये भी पढ़ें: रणबीर कपूर को Deepika Padukone ने पकड़ लिया था रंगे हाथ, प्यार में मिले धोके के बाद टूट गई थीं एक्ट्रेस

pawan singh Pawan Singh Net Worth Pawan Singh Birthday
Advertisment