/newsnation/media/media_files/2026/01/05/pawan-singh-net-worth-and-car-collection-know-full-details-on-bhojpuri-superstar-birthday-2026-01-05-12-26-22.jpg)
Pawan Singh Photograph: (Instagram)
Pawan Singh Net Worth: भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह 5 जनवरी 2026 को अपना 39वां जन्मदिन (Pawan Singh Birthday) मन रहे हैं. इस खास मौके पर चलिए जानते हैं कि पवन सिंह की नेट वर्थ कितनी है. बिहार के आरा से निकलकर भोजपुरी सिनेमा तक पहुंचने वाले पवन सिंह ने अपनी दमदार आवाज और एक्टिंग के दम पर इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाई है.
इतने करोड़ के हैं मालिक
पवन सिंह की नेट वर्थ की बात करें तो उनके पास करोड़ों की संपत्ति है. रिपोर्ट के मुताबिक, सुपरस्टार के पास करीब 5.04 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 11.70 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. यानी कुल मिलाकर पवन की संपत्ति लगभग 16.75 करोड़ रुपये बताई जा रही है. पवन सिंह एक फिल्म के लिए करीब 40 से 50 लाख रुपये तक फीस लेते हैं जबकि एक गाने के लिए 2 से 3 लाख रुपये चार्ज करते हैं. इसके अलावा वो स्टेज शो, ब्रांड एंडोर्समेंट, एक्टिंग और गायन से भी अच्छी कमाई करते हैं. साल 2022-23 में पवन की सालाना इनकम करीब 51.58 लाख रुपये रही थी.
पवन सिंह नए साल में अपने परिवार के साथ बिहार से लखनऊ शिफ्ट हो गए हैं। नए साल पर मां के साथ मंदिर में पूजा अर्चना किए। pic.twitter.com/HgvPoTR1wq
— छपरा जिला 🇮🇳 (@ChapraZila) January 2, 2026
बिहार से लेकर मुंबई तक पवन सिंह का जलवा
पवन सिंह को लग्जरी लाइफस्टाइल का भी शौक है. उनके पास टोयोटा फॉर्च्यूनर, टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस जैसी महंगी गाड़ियां हैं. वहीं एक रेंज रोवर भी उनके कलेक्शन में शामिल है. प्रॉपर्टी की बात करें तो आरा और पटना में पवन सिंह की कई संपत्तियां हैं इसके अलावा लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी में एक फ्लैट और मुंबई में पवन सिंह के चार फ्लैट बताए जाते हैं. एक छोटे से शहर से निकलकर इतनी बड़ी पहचान बनाना पवन सिंह की मेहनत और जुनून को साफ दिखाता है. यही वजह है कि आज भी उनका जलवा बिहार से लेकर मुंबई तक कायम है.
ये भी पढ़ें: रणबीर कपूर को Deepika Padukone ने पकड़ लिया था रंगे हाथ, प्यार में मिले धोके के बाद टूट गई थीं एक्ट्रेस
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us