'खड़ा होना है तो इलेक्शन में हो', लाइव कॉन्सर्ट में फैंस पर भड़के सोनू निगम ने कही ये बात

बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. सोनू निगम ने बीते दिन कोलकाता में लाइव परफॉर्म किया और फैंस का भरपूर मनोरंजन किया है.

बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. सोनू निगम ने बीते दिन कोलकाता में लाइव परफॉर्म किया और फैंस का भरपूर मनोरंजन किया है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
सोनू निगम

सोनू निगम

सिंगर सोनू निगम ने कोलकाता में लाइव परफॉर्मेंस किया है और फैंस को भरपूर एंटरटेन किया है. हालांकि इस टाइम कुछ ऐसा हुआ कि उसे देखकर हर कोई शॉक्ड है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें सोनू निगम अपने फैंस पर भड़कते नजर आ रहे है क्योंकि वो उनकी परफॉर्मेंस के बीच ही खड़े हो गए. 

Advertisment

फैंस पर भड़के सोनू निगम

सोनू निगम इस वीडियो में कहते है- 'अगर तुमको खड़ा होना ही है तो इलेक्शन में खड़े हो जाओ यार. प्लीज बिठाओ. जल्दी करो...इतना टाइम जा रहा है मेरा मालूम है? आपका कट ऑफ टाइम आ जाएगा फिर बैठाओ, जल्दी बैठाओ. बैठो. बाहर निकालो. इस जगह को खाली करो.'

इस वजह से हुए परेशान

दरअसल, शो में काफी भीड़ थी और लोग सीट पर बैठने की जगह खड़े हो गए. शो में चल रही डिस्टरबेंस के बाद सिंगर को खुद ही मामला संभालना पड़ा. उन्होंने इस जिम्मेदारी को उठाते हुए परेशान कर रहे लोगों को समझने की कोशिश की जिसके बाद फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. बेशक वीडियो में सिंगर चिल्ला रहे हैं, लेकिन फैंस फिर भी उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं. 

फैंस ने किए कमेंट 

वीडियो के सामने आने के बाद लोग सोनू निगम को सपोर्ट कर रहे है. एक यूजर ने लिखा- 'फिर से वही जगह, कोलकाता... उन्हें यह काम खुद ही करना पड़ा क्योंकि वह जानते हैं कि इस तरह के मैनेजमेंट और सिक्योरिटी के कारण केके के साथ क्या हुआ था.' दूसरे यूजर ने लिखा- 'मैं कल कॉन्सर्ट में ही था. मुझे ये देखकर बहुत दुख हुआ कि वहां का मैनेजमेंट सही नहीं था.' तीसरे यूजर ने लिखा- 'कोलकाता में हमेशा ऐसे ही मिसमैनेजमेंट रहता है. देखिए केके के ही साथ क्या हुआ था.' 

अस्पताल में भर्ती हुईं 'बिग बॉस' कंटेस्टेंट, बोली- 'लाइफ बहुत छोटी है'

 

Entertainment News in Hindi हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Sonu Nigam Singer Sonu Nigam Controversy sonu nigam concert Sonu Nigam Controversial Statement Sonu Nigam Instagram bollywood singer Sonu Nigam sonu nigam latest news
      
Advertisment