/newsnation/media/media_files/2025/02/10/T60utHMm0kCm2Q3iHl77.jpg)
फलक नाज (Photo: Social Media )
Falaq Naaz Hospitalized: टीवी एक्ट्रेस फलक नाज ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है. जिसमें एक्ट्रेस ने बताया है कि उनकी सर्जरी हुई है. उन्होंने अस्पताल से अपनी फोटो शेयर की हैं. एक्ट्रेस की फोटोज देखकर फैंस उनके जल्दी ठीक होने की दुआ मांग रहे हैं. फलक ने बताया कि वह पिछले पांच दिनों से अस्पताल में हैं. इसी के साथ उन्होंने महिलाओं को जरूरी सलाह भी दी है.
महिलाओं के लिए कही ये बात
फलक ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है. जिसमें उन्होंने लिखा- ‘हेल्थ अपडेट!! पिछले 5 दिन मेरे लिए काफी उतार-चढ़ाव भरे रहे. सर्जरी के बाद अस्पताल के बिस्तर पर लेटने से मुझे वाकई जिंदा होने की फीलिंग की सराहना हुई है. मैं यहां मौजूद सभी महिलाओं को एड्रेस करना चाहती हूं- हम अक्सर अपने शरीर में दर्द सहते हैं क्योंकि हम ऐसे ही बने हैं. हालांकि, मुझे लगता है कि थोड़ी जानकारी शेयर करना जरूरी है, ताकि आपकी बॉडी जो साइन दे रही है आप उस पर ध्यान दें. हाल ही में मेरी अपेंडिसाइटिस की सर्जरी हुई थी और सर्जरी के बाद मुझे पता चला कि मेरी हालत मामूली नहीं थी. वास्तव में, ये काफी समय से थी.’
'लाइफ बहुत छोटी है'
इसके आगे उन्होंने लिखा- ‘मैंने हमेशा दर्द को अनदेखा किया था और मेंस्ट्रुअल क्रैम्प्स और ओव्यूलेशन असुविधा को जिम्मेदार ठहराया था. तो मैं आप सभी से रिक्वेस्ट करती हूं कि प्लीज किसी भी तरह का दर्द बर्दाश्त न करें. कम से कम अपना अल्ट्रासाउंड समय पर करवाएं, ताकि आपकी मेरी जैसी हालत न हो. इस एक्सपीरियंस ने मुझे एक सबक सिखाया है और मैंने अब से अपनी हेल्थ को प्राथमिकता देने का वादा किया है. लाइफ बहुत छोटी है. ये आसान जर्नी नहीं है, मैं आपको विश्वास दिलाती हूं. जो लगातार मेरे लिए प्रार्थना कर रहे हैं और मुझे देखने के लिए पहुंच रहे हैं, उनके लिए मैं अपना आभार जताना चाहती हूं.’