सोनम कपूर ने लगाई इतनी महंगी हेयर पिन, देखकर यूजर्स करने लगे 5-10 रुपये से कंपेयर

Sonam Kapoor Expensive Hair Pin: सोनम कपूर हेयर पिन की वजह से चर्चा में आ गई हैं. लाखों के कपड़े पहनने वाली इस हसीना ने इस बार इतनी महंगी हेयर पिन लगाई कि लोग उन्हें ट्रोल करने लग गए.

Sonam Kapoor Expensive Hair Pin: सोनम कपूर हेयर पिन की वजह से चर्चा में आ गई हैं. लाखों के कपड़े पहनने वाली इस हसीना ने इस बार इतनी महंगी हेयर पिन लगाई कि लोग उन्हें ट्रोल करने लग गए.

author-image
Sezal Thakur
New Update
sonam kapoorr

Image Source- Instagram

Sonam Kapoor Expensive Hair Pin: बॉलीवुड एक्ट्रेसेस अपने ग्लैमरस अंदाज और शानदार आउटफिट्स के लिए जानी जाती हैं. अपने आउफिट्स को लेकर तो हसीनाएं हमेशा ही चर्चा में रहती हैं. इनमें से ही एक हसीना है सोनम कपूर जो अपने फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं. एक्ट्रेस अक्सर अपने लुक्स को लेकर तारीफ बटोरती रहती है. हालांकि इस बार हसीना अपनी ड्रेस नहीं बल्कि  हेयर पिन की वजह से चर्चा में आ गई हैं. लाखों के कपड़े पहनने वाली इस हसीना ने इस बार इतनी महंगी हेयर पिन लगाई कि लोग उन्हें ट्रोल करने लग गए.

Advertisment

सोनम कपूर की हेयर पिन की कीमत

सोनम कपूर को हाल ही में एक इवेंट में स्पॉट किया गया था, जहां हसीना लैवेंडर कलर का ब्लैजर पहने नजर आईं. इस दौरान एक्ट्रेस हमेशा कि तरह बेहद खूबसूरत लग रही थी, लेकिन जिस चीज ने लोगों का ध्यान खिंचा वो थी  हसीना की हेयर पिन, जिसकी कीमत जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. सोनम कपूर ने इस इवेंट के लिए डियोर की ब्लैक कलर की पिन लगाई थी, जिसकी कीमत 36 हजार रुपये बताई जा रही है. एक्ट्रेस ने अपने बालों को ओपन रखा था और साइड में हेयर पिन लगाई थी, जो उनके लुक को बेहद अट्रैक्टिव बना रही थी.

एक्ट्रेस को ट्रोल कर रहे यूजर्स

ो

एक्ट्रेस की हेयर पिन की कीमत जानने के बाद यूजर्स उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'मेरे पास भी है सेम क्लिप लेकिन सिर्फ 5 रुपये कि और सेम काम ही करती है.' दूसरे ने लिखा- 'मेरे पास इससे अच्छा है, लेकिन सिर्फ 10 रुपये का.' तीसरे ने लिखा- 'मेरे पास भी इसमें कि 10 रुपये वाली पिन है.' वहीं एक यूजर ने तो ये तक कह दिया कि इतने रुपये में तो वो 1 साल का मेकअप खरीद लेगी.' वहीं सोनम कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस इन दिनों एक्टिंग से दूर हैं और अपने परिवार के साथ समय बिता रही हैं.

ये भी पढ़ें- श्रेया घोषाल का X अकाउंट हुआ हैक, सिंगर ने पोस्ट शेयर कर फैंस को दी चेतावनी

Actress sonam kapoor Sonam Kapoor latest news in Hindi Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi
Advertisment