Sonam Kapoor Expensive Hair Pin: बॉलीवुड एक्ट्रेसेस अपने ग्लैमरस अंदाज और शानदार आउटफिट्स के लिए जानी जाती हैं. अपने आउफिट्स को लेकर तो हसीनाएं हमेशा ही चर्चा में रहती हैं. इनमें से ही एक हसीना है सोनम कपूर जो अपने फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं. एक्ट्रेस अक्सर अपने लुक्स को लेकर तारीफ बटोरती रहती है. हालांकि इस बार हसीना अपनी ड्रेस नहीं बल्कि हेयर पिन की वजह से चर्चा में आ गई हैं. लाखों के कपड़े पहनने वाली इस हसीना ने इस बार इतनी महंगी हेयर पिन लगाई कि लोग उन्हें ट्रोल करने लग गए.
सोनम कपूर की हेयर पिन की कीमत
सोनम कपूर को हाल ही में एक इवेंट में स्पॉट किया गया था, जहां हसीना लैवेंडर कलर का ब्लैजर पहने नजर आईं. इस दौरान एक्ट्रेस हमेशा कि तरह बेहद खूबसूरत लग रही थी, लेकिन जिस चीज ने लोगों का ध्यान खिंचा वो थी हसीना की हेयर पिन, जिसकी कीमत जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. सोनम कपूर ने इस इवेंट के लिए डियोर की ब्लैक कलर की पिन लगाई थी, जिसकी कीमत 36 हजार रुपये बताई जा रही है. एक्ट्रेस ने अपने बालों को ओपन रखा था और साइड में हेयर पिन लगाई थी, जो उनके लुक को बेहद अट्रैक्टिव बना रही थी.
एक्ट्रेस को ट्रोल कर रहे यूजर्स
/newsnation/media/media_files/2025/03/01/3Gcd7NFVEdgSl625n7Om.jpg)
एक्ट्रेस की हेयर पिन की कीमत जानने के बाद यूजर्स उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'मेरे पास भी है सेम क्लिप लेकिन सिर्फ 5 रुपये कि और सेम काम ही करती है.' दूसरे ने लिखा- 'मेरे पास इससे अच्छा है, लेकिन सिर्फ 10 रुपये का.' तीसरे ने लिखा- 'मेरे पास भी इसमें कि 10 रुपये वाली पिन है.' वहीं एक यूजर ने तो ये तक कह दिया कि इतने रुपये में तो वो 1 साल का मेकअप खरीद लेगी.' वहीं सोनम कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस इन दिनों एक्टिंग से दूर हैं और अपने परिवार के साथ समय बिता रही हैं.
ये भी पढ़ें- श्रेया घोषाल का X अकाउंट हुआ हैक, सिंगर ने पोस्ट शेयर कर फैंस को दी चेतावनी