/newsnation/media/media_files/2025/03/01/Mq59MOPeYaRlNCYMbpQm.jpg)
Image Source- Social Media
Shreya Ghoshal X Account Hacked: पिछले काफी समय से सोशल मीडिया पर पॉपुलर स्टार्स के अकाउंट हैक होने की खबर सामने आ रही हैं. इन्फ्लुएंसर तन्मय भट्ट के बाद अब बॉलीवुड की पॉपुलर सिंगर श्रेया घोषाल भी ऑनलाइन हैंकिग का शिकार हो गई हैं. सिंगर पिछले 15 दिन से अपने एक्स अकउांट को लेकर परेशान है. वहीं, अब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर फैंस को चेताया है. श्रेया घोषाल ने फैंस को जानकारी दी है कि उनका एक्स अकाउंट हैक हो गया है. ऐसे में उन्होंने किसी भी लिंक करने के लिए फैंस को मना किया है. चलिए जानते हैं अपने पोस्ट में एक्ट्रेस ने क्या कुछ कहा.
श्रेया घोषाल ने पोस्ट में क्या लिखा
पॉपुलर सिंगर श्रेया घोषाल का एक्स अकाउंट हैक हो गया है. सिंगर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट कर लिखा- 'हैलो फैंस और दोस्तों. मेरा ट्विटर/एक्स अकाउंट 13 फरवरी से हैक हो गया है. मैंने एक्स टीम तक पहुंचने के लिए अपनी क्षमता से हरसंभव कोशिश की है. लेकिन कुछ ऑटो जनरेटेड रिस्पॉन्स के अलावा कोई रिस्पॉन्स नहीं आया है, मैं अपना अकाउंट भी डिलीट नहीं कर पा रही हूं. क्योंकि मैं अब और लॉग इन नहीं कर सकती. प्लीज किसी भी लिंक पर क्लिक न करें और किसी भी मैसेज पर विश्वास न करें, वे सभी स्पैम और फिशिंग लिंक हैं, अगर अकाउंट रिकवर हो गया और सेफ है तो मैं एक वीडियो के जरिये पर्सनली अपडेट करूंगी.'
पीएम मोदी की पहल का किया था समर्थन
वहीं, हाल ही में सिंगर ने मोटापे से निपटने के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की पहल का समर्थन कर सुर्खियां बटोरी थी. सिंगर ने एक वीडियो शेयर कर कहा था- 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने मोटापा विरोधी एक शानदार अभियान शुरू किया है. यह समय की मांग है क्योंकि हमारा देश तेजी से विकास कर रहा है और विश्व स्तर पर अपनी पहचान बना रहा है. इसकी शुरुआत हमारे स्वास्थ्य को व्यवस्थित करने से होती है. आइए सही खाने, कम तेल, चीनी में कटौती, पौष्टिक भोजन खाने की प्रतिज्ञा करें. यह हमारे जीवन का सबसे बड़ा धन है. तो आइए घर में छोटे-छोटे बदलाव करें.'
ये भी पढ़ें- बॉलीवुड की इस हीरोइन ने जब अमिताभ बच्चन को सच में जड़ दिया था जोरदार थप्पड़, फिर एक्ट्रेस ने खुद बताई थी इसकी वजह