दिल्ली-मुंबई और लंदन में आलीशान बंगला, नेटवर्थ में देती हैं बड़े-बड़े सुपरस्टार्स को टक्कर, करोड़ों की मालाकिन हैं ये एक्ट्रेस

Birthday Special: इस खबर में हम आपको एक ऐसी हसीना के बाजरे में बताने जा रहे हैं, जो नेट वर्थ में अच्छे-अच्छों को मात देती हैं. तो चलिए आपको बताते हैं इस एक्ट्रेस का नाम.

Birthday Special: इस खबर में हम आपको एक ऐसी हसीना के बाजरे में बताने जा रहे हैं, जो नेट वर्थ में अच्छे-अच्छों को मात देती हैं. तो चलिए आपको बताते हैं इस एक्ट्रेस का नाम.

author-image
Uma Sharma
New Update
sonam Kapoor birthday special she has Luxurious bungalows in Delhi Mumbai London actress owner crores know net worth

Birthday Special

Birthday Special: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर का आज 9 जून सोमवार को अपना बर्थडे मना रही हैं. उनका जन्म 1985 को मुंबई के चेम्बूर में हुआ था. फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखने वाली सोनम ने भी अपने पिता की राह पर चलते हुए बॉलीवुड में कदम रखा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि वो कभी भी एक्ट्रेस बनना नहीं चाहती थीं. अगर आप भी इस बारे में नहीं जानते हैं, तो चलिए अहम आपको सोनम कपूर के खास दिन पर बताते हैं उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें...

Advertisment

एक्टिंग से पहले मोटापे से जूझीं सोनम कपूर

बॉलीवुड में डेब्यू से पहले सोनम कपूर का वजन करीब 90 किलो था. अपने बढ़े हुए वजन के कारण सोनम खुद को एक्ट्रेस बनने लायक नहीं समझती थीं. लेकिन जब मशहूर निर्देशक संजय लीला भंसाली ने उन्हें एक्टिंग में आने का सुझाव दिया, तो उन्होंने इस दिशा में गंभीरता दिखाई और वजन घटाकर फिल्मी करियर शुरू किया.

फिल्म 'सांवरिया' से किया डेब्यू

सोनम कपूर ने 2007 में संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘सांवरिया’ से बॉलीवुड में बतौर एक्ट्रेस डेब्यू किया. इस फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर भी पहली बार नजर आए थे. इससे पहले, सोनम भंसाली की फिल्म ‘ब्लैक’ (2005) में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर भी काम कर चुकी थीं.

टॉप पर नहीं पहुंच सकीं सोनम

बता दें कि सोनम कपूर ने 'आयशा', 'रांझणा', 'नीरजा', 'प्रेम रतन धन पायो' जैसी फिल्मों में काम किया. हालांकि, उन्हें क्रिटिकल और पब्लिक अप्रीसिएशन तो मिला, लेकिन वो कभी भी अपने दौर की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार नहीं हो सकीं. बावजूद इसके, उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई और कई बड़ी ब्रांड्स का चेहरा बनीं.

करोड़ों की मालकिन हैं सोनम कपूर

वहीं चाहे फिल्मों में सफलता सीमित रही हो, लेकिन सोनम कपूर की कमाई और संपत्ति का स्तर काफी ऊंचा है. जी हां, सोनम कपूर की नेट वर्थ करीब 115 करोड़ रुपये है. बता दें, सोनम की सालाना कमाई लगभग 12 करोड़ रुपये है.  फिल्मों के अलावा सोनम ब्रांड एंडोर्समेंट और फैशन से भी अच्छी खासी कमाई करती हैं.

पति आनंद आहूजा हैं अरबों की संपत्ति के मालिक

वहीं सोनम कपूर के पति आनंद आहूजा एक सफल और जाने-माने बिज़नेसमैन हैं. आनंद की कुल संपत्ति करीब 4000 करोड़ है. उनके पास दिल्ली स्थित आलीशान बंगला है जिसकी कीमत 173 करोड़ आंकी गई है. वहीं सोनम और आनंद की शादी साल 2018 में हुई थी, और अब यह कपल लंदन में रहता है. दोनों का एक बेटा है जिसका नाम है वायु. 

सलमान और अक्षय से भी ज्यादा अमीर हैं आनंद आहूजा

सोनम के पति आनंद आहूजा की संपत्ति कई बॉलीवुड सुपरस्टार्स से भी ज्यादा है.बता दें, सलमान खान की अनुमानित संपत्ति है 2900 करोड़ बताई जाती है तो वहीं अक्षय कुमार की अनुमानित संपत्ति है 2414 करोड़ रपये बताई जाती है. वहीं, आनंद आहूजा इन दोनों को पछाड़ते हुए हैं 4000 करोड़ के मालिक है. 

ये भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन से शत्रुघ्न सिन्हा और अजय देवगन तक, इन स्टार्स के आलीशान बंगले हैं एक दूसरे से बेहद करीब

 

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Sonam Kapoor हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Sonam Kapoor birthday Sonam Kapoor Birthday Special Sonam Kapoor Net worth sonam kapoor anand ahuja anil kapoor's daughter sonam kapoor
      
Advertisment