अमिताभ बच्चन से शत्रुघ्न सिन्हा और अजय देवगन तक, इन स्टार्स के आलीशान बंगले हैं एक दूसरे से बेहद करीब

Bollywood Stars House In Juhu: आज हम आपको इस खबर में बताते हैं उन स्टार्स के घर के बारे में, जिनके घर जुहू में एक-दूसरे से बेहद करीब है. चलिए फिर जान लेते हैं.

Bollywood Stars House In Juhu: आज हम आपको इस खबर में बताते हैं उन स्टार्स के घर के बारे में, जिनके घर जुहू में एक-दूसरे से बेहद करीब है. चलिए फिर जान लेते हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Amitabh Bachchan to Shatrughan Sinha and Ajay Devgan these stars luxurious bungalows very close to each other in juhu mumbai

Bollywood Stars Houses In Juhu

Bollywood Stars House In Juhu: मुंबई को यूं ही ‘सपनों की नगरी’ नहीं कहा जाता. जी हां, यहां हर कोने में बॉलीवुड की चमक बसी है और खासकर जुहू और बांद्रा जैसे इलाके तो मानो सितारों की बस्ती बन चुके हैं. वहीं दिलचस्प बात ये है कि कई दिग्गज स्टार्स जैसे अमिताभ बच्चन, शत्रुघ्न सिन्हा, अजय देवगन और ऋतिक रोशन न सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान रखते हैं, बल्कि ये सभी एक-दूसरे के बेहद करीब रहते हैं. चलिए आपको बताते हैं इन स्टार्स के घर के बारे में और ये सितारे कितनी-कितनी दूसरी पर रहते हैं इसके बारे में भी. 

Advertisment

सितारों की पसंदीदा ठिकाना

मुंबई का जुहू इलाका हमेशा से बॉलीवुड सितारों का फेवरेट रहा है. यहां की चौड़ी सड़कें, समुद्र के पास की शांति और हाई-सिक्योरिटी बंगले इस एरिए को बॉलीवुड का 'हाई-प्रोफाइल ज़ोन' बनाते हैं. इन्हीं गलियों में बसी है हिंदी सिनेमा की चमकदार हस्तियों की असल जिंदगी.

अमिताभ बच्चन का ‘जलसा’

अमिताभ बच्चन का बंगला 'जलसा' जुहू के सबसे प्रतिष्ठित घरों में गिना जाता है. जी हां, यह बंगला सिर्फ उनका निवास नहीं, बल्कि फैंस के लिए एक तीर्थ स्थल है. हर रविवार को जब अमिताभ बच्चन अपने घर के बाहर अपने चाहने वालों से मिलते हैं, तो वहां मानो मेला लग जाता है.

शत्रुघ्न सिन्हा का ‘रामायण’ 

वहीं ‘जलसा’ से कुछ ही दूरी पर है शत्रुघ्न सिन्हा का घर 'रामायण'. ये दोनों दिग्गज कलाकार 70 और 80 के दशक के सबसे चर्चित चेहरे रहे हैं, और दिलचस्प बात यह है कि दोनों का साथ रील लाइफ से निकल कर रियल लाइफ तक चला आया है.

अजय देवगन और काजोल का 'शिवशक्ति' 

अजय देवगन और काजोल का बंगला भी जुहू में ही स्थित है. यह घर 'शिवशक्ति' नाम से जाना जाता है और इसे अजय देवगन ने बहुत ही सादगी  के साथ बनवाया है. उनका यह निवास अमिताभ बच्चन और शत्रुघ्न सिन्हा के घरों से कुछ ही मिनटों की दूरी पर है. 

ऋतिक रोशन का घर 

वहीं ऋतिक रोशन भी इन सितारों की इसी चमकती गली का हिस्सा हैं. उनका नया घर सी-फेसिंग है और जुहू-वर्सोवा लिंक रोड के पास स्थित है. जिसकी कीमत लगभग 100 करोड़ बताई जाती है. यह भी अमिताभ और अजय के घरों से ज्यादा दूर नहीं है.

ये भी पढ़ें: सड़कों पर बेचे अंडे, टैक्सी चलाकर किया गुजरा, फिर बना बड़ा सुपरस्टार, इस एक्टर को करने पड़े थे ऐसे-ऐसे काम

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Shatrughan Sinha latest entertainment news Hrithik Roshan amitabh bachchan jalsa fans हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Ajay Dvgan Bollywood Stars House In Juhu
      
Advertisment