Baaghi 4: पंजाबी सिनेमा की मशहूर अदाकारा सोनम बाजवा इन दिनों सातवें आसमान पर हैं. जी हां, जहां हाल ही में उन्होंने अक्षय कुमार की फिल्म ‘हाउसफुल 5’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया, वहीं अब वो एक और बड़ी हिंदी फिल्म का हिस्सा बन गई हैं. ऐसे में जैसे ही खबर फैंस को पता चली वो तो खुशी से झूम उठे हैं. तो चलिए आपको इसके बारे में सब कुछ डिटेल में बताते हैं.
सोनम बाजवा ने शेयर कीं शूटिंग रैपअप की तस्वीरें
आपको बता दें कि सोनम अब एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म ‘बागी 4’ में नजर आएंगी. इस खबर से उनके फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं. बता दें, सोनम बाजवा ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें एक्ट्रेस हाथ में ‘बागी 4’ का क्लैपर बोर्ड लिए नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों के जरिए उन्होंने ये जानकारी दी कि उन्होंने फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है.
वहीं सोनम ने तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, 'और बस यूं ही... फिल्म खत्म हो गई. #Baaghi4 - मेरी दूसरी हिंदी फिल्म. एक ऐसा सफर जो आग और विश्वास से बुना गया है. इस अध्याय को आपके साथ साझा करने के लिए मैं और इंतजार नहीं कर सकती.' वहीं इन तस्वीरों में सोनम सिंपल लुक में नजर आ रही हैं. जी हां, प्रिंटेड कुर्ता, खुले बाल और हल्का मेकअप उनके ऊपर काफी जच रहा है. वहीं उनका ये लुक फैंस को भी काफी पसंद आ रहा है.
पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस
गौरतलब है कि सोनम बाजवा पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार हैं. उन्होंने दिलजीत दोसांझ जैसे सुपरस्टार्स के साथ कई हिट फिल्में की हैं. इसके साथ ही ‘हाउसफुल 5’ के जरिए उन्होंने हाल ही में बॉलीवुड में कदम रखा और अब ‘बागी 4’ उनकी दूसरी हिंदी फिल्म होगी.
ये भी पढ़ें: Hunter Season 2 के ट्रेलर लॉन्च पर टाइगर श्रॉफ ने बताई पापा जैकी की सच्चाई, सबके सामने कही ये बात