चांदी की कुर्सी से लेकर मंदिर तक, एंटीक चीजों से भरा है सोनाली बेंद्रे का घर, कोना-कोना है खूबसूरत

Sonali Bendre Inside House Photo: आज हम आपको एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे के घर का टूर करवाते हैं. वहीं, एक्ट्रेस की नेटवर्थ के बारे में भी जानते हैं.

Sonali Bendre Inside House Photo: आज हम आपको एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे के घर का टूर करवाते हैं. वहीं, एक्ट्रेस की नेटवर्थ के बारे में भी जानते हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
ेsonali bendre

Sonali Bendre

Sonali Bendre Inside House Photo:  बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे ने 19 साल की उम्र में ही एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. एक्ट्रेस ने अपनी खूबसूरती और अदाओं से लोगों के दिल में एक अलग ही पहचान बनाई है. आज एक्ट्रेस अपना 50वां जन्मदिन मना रही है. ऐसे में आइए, आपको उनके घर का टूर करवाते हैं.वहीं, एक्ट्रेस की नेटवर्थ (Sonali Bendre Networth) के बारे में भी जानते हैं. 

Advertisment

sonali1

सोनाली बेंद्रे अपनी पेति गोल्डी बहल और बेटे के साथ मुंबई के जुहू इलाके पर रहती है. यहां एक्ट्रेस का आलिशान घर है. 

sonali3

एक्ट्रेस के घर का ड्रॉइंग रूम बेहद ही खूबसूरत है. यहां प्रिंटेड मास्टर आर्मचेयर रखी गई है. वहीं, बड़े-बड़े पर्दे लगाए गए है. इसी के साथ वूडन वर्क का काम भी किया गया है.

sonali4

सोनाली के घर में एंटीक कुर्सियां, पेंटिंग भी लगाई गई है. वहीं घर के हर एक कोने में किताबें भी रखी हुई हैं. 

sonali8

सोनाली को किताबे पढ़ने का बेहद शोक हैं, ऐसे में उनके घर में क सेल्फ भी है. एंटीक पेंटिंग, लाइट्स और शोपीस भी लगाए गए है. 

sonali7

एक्ट्रेस के घर में बड़ी लाइट्स भी है. एक एरिया ऐसे है जहां, लाइट ब्राउन कलर के सोफे लगाए गए है और वहां कांच का टेबल भी है. 

sonali6

सोनाली बेंद्रे के घर में चांदी का मंदिर है, वहीं चांदी की कुर्सी के अलावा भी कई ऐसे एंटीक शोपीस है, जो चांदी से बनाए गए है.

sonali2

सोनाली बेंद्रे की नेटवर्थ की बात करें तो ये करीब 250 करोड़ के करीब है. वहीं जुहू में घर के अलावा भी एक्ट्रेस के पार ढेर सारी प्रोपर्टीज हैं. 

ये भी पढ़ें- असल जिंदगी में 'हम साथ-साथ हैं' कि प्रीति ने झेले कई दर्द, मौत के मुंह से ऐसे निकलकर आईं वापस

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Sonali Bendre sonali bendre instagram sonali bendre bollywood latest news in Hindi sonali bendre news Sonali bendre photo sonali bendre birthday
      
Advertisment