इस एक्ट्रेस ने एक ही फिल्म में दिए थे 30 किसिंग सीन, फिर भी नहीं मिल पाई शोहरत

Actress Gave 30 Kissing Scenes In Single Film: इस खबर में हम आपको बताने वाले हैं उस एक्ट्रेस के बारे में जिन्होंने अपनी पहली फिल्म से इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया था.

Actress Gave 30 Kissing Scenes In Single Film: इस खबर में हम आपको बताने वाले हैं उस एक्ट्रेस के बारे में जिन्होंने अपनी पहली फिल्म से इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया था.

author-image
Uma Sharma
New Update
sonal chauhan gave 30 kissing scenes in single film jannat still did not get fame

Actress Gave 30 Kissing Scenes In Single Film: बॉलीवुड की दुनिया में कई ऐसे स्टार्स हैं जिनको सालों मेहनत करके भी सफलता नहीं मिली और कुछ ऐसे भी हैं, जो पहली ही फिल्म से रातोंरात कामयाबी का शिखर चढ़ गए. लेकिन उनका स्टारडम ज्यादा वक्त टिक नहीं पाया. ऐसे ने आज हम ऐसी ही एक हसीना के बारे में आपको बताने वाले हैं. जिन्होंने एक फिल्म में 30 किसिंग सीन दिए. बावजूद इसके ना फिल्म चली और ना ही उनका करियर. चलिए हम इस एक्ट्रेस के बारे में डिटेल में बताते हैं.

Advertisment

ये है वो एक्ट्रेस 

दरअसल, हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड में अपनी खूबसूरती से लोगों का दिल जीत लेने वाली एक्ट्रेस सोनल चौहान की. जो पिछले काफी साल से किसी फिल्म में नजर नहीं आई. यूपी के नोएडा में जन्मीं सोनल चौहान ने साल 2005 में मिस वर्ल्ड टूरिज्म का खिताब जीता था. इसके बाद वो हिमेश रेशमिया के गाने ‘समझो न’ में नजर आई थीं. फिर उन्होंने हिंदी फिल्मों में कदम रखा.

इस फिल्म में दिए थे 30 किसिंग सीन

आपको बता दें कि सोनल चौहान की पहली फिल्म इमरान हाश्मी के साथ ‘जनन्त’ थी. ये फिल्म 2008 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म से वो सोनल रातोंरात स्टार बन गई थी, लेकिन इसके बाद भी एक्टेस की कोई भी फिल्म बड़े पर्दे पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. साल 2013 में वो फिल्म 3जी- अ किलर कनेक्शन में नजर आई. इसमें उनके साथ एक्टर नील नितिन मुकेश थे. इस फिल्म में सोनल और नितिन ने 30 किसिंग सीन दिए. फिर भी दोनों की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी.

इसके बाद एक्ट्रेस ने साउथ सिनेमा का रुख कर लिया. वहां एक्ट्रेस ने कई बड़े स्टार्स के साथ काम किया और हिट फिल्में भी दी. सोनल चौहान अब फिल्मों में भले ही कम नजर आती हो, लेकिन वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, जहां वो अपने फैंस के लिए तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं.

ये भी पढ़ें: सांवली सूरत वाली इस हसीना को कुत्ते ने किया था रिप्लेस, अब बन बैठी सबसे नामी फिल्मी खानदान की बहू

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Sonal Chauhan careers हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Sonal Chauhan Sonal Chauhan Glamorous Looks Sonal Chauhan film Film Jannat Actress Sonal Chauhan Viral News sonal chauhan kiss
      
Advertisment