सुपरस्टार महेश बाबू कब रिलीज करेंगे 'Jatadhara' का ट्रेलर? मेकर्स ने जारी किया मोशन पोस्टर

Jatadhara Trailer Update: सोनाक्षी सिन्हा और सुधीर बाबू की फिल्म जटाधारा का ट्रेलर सुपरस्टार महेश बाबू रिलीज करने वाले हैं. चलिए जानते हैं, इससे जुड़ा अपडेट.

Jatadhara Trailer Update: सोनाक्षी सिन्हा और सुधीर बाबू की फिल्म जटाधारा का ट्रेलर सुपरस्टार महेश बाबू रिलीज करने वाले हैं. चलिए जानते हैं, इससे जुड़ा अपडेट.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Jatadhara Trailer Update

Jatadhara Trailer Update Photograph: (Instagram)

Jatadhara Trailer Update: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और साउथ स्टार सुधीर बाबू (Sudheer Babu) की तेलुगु सुपरनेचुरल थ्रिलर फिल्म ‘जटाधरा’ का जब से टीजर जारी किया गया है, तब से ही फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच अब ज़ी स्टूडियोज़ और जटाधार की निर्माता  प्रेरणा अरोड़ा ने फिल्म का शानदार मोशन पोस्टर जारी किया है. साथ ही इसके ट्रेलर को लेकर बड़ा अपडेट भी दिया है. चलिए जानते हैं कब रिलीज होगा जटाधारा का ट्रेलर.

Advertisment

क्या है जटाधारा की कहानी?

सोनाक्षी सिन्हा और सुधीर बाबू की फिल्म ‘जटाधारा’ एक सुपरनैचुरल फैंटेसी थ्रिलर फिल्म है, जो पौराणिक कथाओं, आस्था और लोककथाओं पर अधारित है.  बताया जा रहा है कि ये फिल्म एक वास्तविक कहानी से प्रेरित है, जो कि प्रसिद्ध पद्मनाभस्वामी (अनंत पद्मनाभ स्वामी) मंदिर की कहानी पर बनाई गई है. फिल्म में मंदिर के सदियों पुराने रहस्य को दिखाया जाएगा. हालांकि, मेकर्स की तरफ से इसको लेकर कोई भी कंफर्मेशन सामने नहीं आया है. फिल्म की बात करें, तो इसमें सोनाक्षी और सुधीर के अलावा दिव्या खोसला, शिल्पा शिरोडकर जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं.

कब रिलीज होगा फिल्म का ट्रेलर?

हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का नया पोस्ट शेयर किया है. साथ ही बताया है कि इसका ट्रेलर (Jatadhara Trailer) सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) रिलीज करेंगे. फिल्म के पोस्ट के साथ महेश बाबू की तस्वीर शेयर की गई है और कैप्शन में लिखा है- 'हमारे लकी चार्म, हमारे ग्लोबट्रॉटर, हमारे सुपरस्टार महेश बाबू कल जटाधारा का ट्रेलर लॉन्च करेंगे' यानि 17 अक्टूबर को फिल्म का ट्रेलर जारी किया जाएगा. बता दें, इस फिल्म के निर्माता उमेश कुमार बंसल, शिविन नारंग, अरुणा अग्रवाल, प्रेरणा अरोड़ा, शिल्पा सिंघल और निखिल नंदा हैं, जबकि अक्षय केजरीवाल और कुसुम अरोड़ा इसके सह-निर्माता हैं. ये फिल्म 7 नवंबर को सिनेमघरों में रिलीज की जाएगी.

ये भी पढ़ें- सोनाक्षी सिन्हा की 'जटाधरा' का नया गाना रिलीज, पहले कभी नहीं देखा होगा एक्ट्रेस का 'धना पिशाची' जैसा अवतार

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Mahesh Babu Sudheer Babu Sonakshi Sinha Jatadhara Trailer Jatadhara Film Jatadhara
Advertisment