/newsnation/media/media_files/2025/10/17/jatadhara-2025-10-17-08-40-03.jpg)
jatadhara Photograph: (@zeestudios)
Jatadhara: तेलुगु सुपरनेचुरल थ्रिलर फिल्म ‘जटाधारा’ लंबे समय से चर्चा में बनी हुई है. फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और साउथ स्टार सुधीर बाबू (Sudheer Babu) लीड रोल में नजर आने वाले हैं. जैसे-जैसे फिल्म की रिलीज डेट सामने आ रही है, मेकर्स लोगों की एक्साइटमेंट को बढ़ाने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं. इस बीच ट्रेलर रिलीज से एक दिन पहले फिल्म से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है. जिसे देखने के बाद लोग बस फिल्म रिलीज का इतंजार कर रहे हैं.
मेकर्स ने डारी किया डरावना वीडियो
जी स्टूडियोज और प्रेरणा अरोड़ा की फिल्म ‘जटाधारा’ के ट्रेलर रिलीज की डेट (Jatadhara Trailer) सामने आ गई है. इसी दौरान मेकर्स ने एक डरावना वीडियो शेयर किया. जिसमें देखा जा सकता है कि सुधीर बाबू (Sudheer Babu) अपने एक दोस्त के साथ भूतीया बंगले में जाते नजर आते है. फिर वो एक मशीन के जरिए भूत या फिर आत्मा से बात करते हैं. इस दौरान बंगले में बेहद अंधेरा दिखाया गया है और उनका दोस्ते बेहद डर रहा होता है. फिर एक्टर अंत में बताते हैं कि जटाधारा का ट्रेलर 17 अक्टूबर को जारी किया जाएगा और अचानक से गायब हो जाते हैं. वीडियो डरावना होने के साथ-साथ बेहद मजेदार है.
क्या है जटाधारा की कहानी?
सोनाक्षी सिन्हा और सुधीर बाबू की फिल्म एक सुपरनैचुरल फैंटेसी थ्रिलर है, जो पौराणिक कथाओं, आस्था और लोककथाओं पर अधारित है. बताया जा रहा है कि ये फिल्म एक वास्तविक कहानी से प्रेरित है, जो कि प्रसिद्ध पद्मनाभस्वामी (अनंत पद्मनाभ स्वामी) मंदिर की कहानी पर बनाई गई है. फिल्म में मंदिर के सदियों पुराने रहस्य को दिखाया जाएगा. हालांकि, मेकर्स की तरफ से इसको लेकर कोई भी कंफर्मेशन सामने नहीं आया है. फिल्म की बात करें, तो इसमें सोनाक्षी और सुधीर के अलावा दिव्या खोसला, शिल्पा शिरोडकर जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं. वहीं, फिल्म में सोनाक्षी के लुक ने लोगों को दिवाना बना दिया है. ये फिल्म 7 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.
ये भी पढ़ें- सुपरस्टार महेश बाबू कब रिलीज करेंगे 'Jatadhara' का ट्रेलर? मेकर्स ने जारी किया मोशन पोस्टर