/newsnation/media/media_files/2025/11/17/jatadhara-box-office-collection-2025-11-17-16-12-15.jpg)
Jatadhara Box Office Collection
Jatadhara Box Office Collection: सोनाक्षी सिन्हा स्टारर फिल्म 'जटाधारा' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए ये साबित कर दिया है कि दमदार कंटेंट, असरदार अभिनय और प्रभावी कहानी दर्शकों से सीधा जुड़ाव बनाकर सफलता की नई कहानी लिख सकते हैं. जी हां, फिल्म ने मात्र 10 दिनों में 8.50 करोड़ का मजबूत कलेक्शन दर्ज करते हुए तेलुगू क्षेत्रों में आधिकारिक रूप से बॉक्स ऑफिस हिट का दर्जा हासिल कर लिया है.
जटाधारा ने मजबूत की अपनी जगह
वहीं ध्यान देने वाली बात ये है कि तेलुगू क्षेत्रों में जो भी फिल्म 5 करोड़ से अधिक की कमाई करती है, उसे ‘डिसेंट हिट’ माना जाता है. ऐसे में 'जटाधारा' ने इस आंकड़े को अच्छे अंतर से पार करते हुए अपनी स्थिति और अधिक मजबूत कर ली है. फिल्म ने शुरुआती दिनों में अच्छा ओपनिंग नोट किया था, और अब जैसे-जैसे इसकी तारीफें बढ़ती जा रही है, यह सीजन की सबसे बड़ी सफलता की कहानियों में से एक बनती जा रही है. वीकडेज में दमदार पकड़ और दूसरे वीकेंड पर स्थिर प्रदर्शन ने फिल्म की बढ़ती लोकप्रियता को और पुख्ता किया है.
सोनाक्षी सिन्हा और सुधीर बाबू की दमदार एक्टिंग
सुधीर बाबू के दमदारअभिनय के साथ सोनाक्षी सिन्हा की शक्तिशाली और प्रभावशाली एक्टिंग ने फिल्म को उम्मीदों से कहीं अधिक ऊंचाई तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है. भारतीय पौराणिक कथा से प्रेरित तीक्ष्ण कहानी और वातावरणीय वर्ल्ड-बिल्डिंग ने उन दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाई है, जो नई, ताज़ा लेकिन भावनात्मक रूप से जुड़ाव रखने वाली कहानियों की तलाश में रहते हैं.
ज़ी स्टूडियोज़ और प्रेरणा अरोड़ा द्वारा प्रस्तुत 'जटाधारा' एक सुपरनैचुरल फैंटेसी थ्रिलर है, जिसमें सुधीर बाबू और सोनाक्षी सिन्हा मुख्य भूमिकाओं में हैं, जबकि दिव्या खोसला विशेष उपस्थिति दर्ज कराती हैं. फिल्म की स्टारकास्ट में शिल्पा शिरोडकर, इंदिरा कृष्णा, रवि प्रकाश, नवीन नेनी, रोहित पाठक, झांसी, राजीव कनकाला और सुबलेखा सुधाकर शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में फैमिली वीक की हुई शुरुआत, कुनिका ने बेटे को देख कहा- 'अशनूर को बनाएंगी बहू'
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us