सोनाक्षी सिन्हा ने अपने ही घर में महसूस किया भूत का साया, बिस्तर में फ्रीज हुई एक्ट्रेस, बोलीं- 'मैं सहम गई थी'

Sonakshi Sinha Share Paranormal Experience: एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा जल्द ही फिल्म 'निकिता रॉय' में नजर आने वाली हैं. इस बीच हसीना ने भूत देखने का एक्स्पीरियंस शेयर किया.

Sonakshi Sinha Share Paranormal Experience: एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा जल्द ही फिल्म 'निकिता रॉय' में नजर आने वाली हैं. इस बीच हसीना ने भूत देखने का एक्स्पीरियंस शेयर किया.

author-image
Sezal Thakur
New Update
sonakshi sinha

Sonakshi Sinha

Sonakshi Sinha Share Paranormal Experience: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी' से लोगों का दिल जीतने के बाद अब सिनेमाघरों में नजर आने वाली हैं. एक्ट्रेस की पैरानॉर्मल  फिल्म 'निकिता रॉय' (Nikita Roy) जल्द ही थिएटर्स पर रिलीज होने वाली है. ऐसे में फिल्म के प्रमोशन के दौरान सोनाक्षी ने अपने साथ हुई एक ऐसी घटना का जिक्र किया, जिसने उन्हें डरा दिया था. इस हादसे से एक्ट्रेस के लंबे समय से चले आ रहे अविश्वास को हिला दिया था.

Advertisment

भूतों पर विश्वास कैसे करने लगीं सोनाक्षी

सोनाक्षी सिन्हा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने लाइफ की एक डरावनी घटना के बारे में बात की.  एक्ट्रेस ने इस दौरान बताया कि वह पहले भूतों पर बिल्कुल विश्वास नहीं करती थीं, लेकिन एक रात उनके साथ कुछ ऐसा हुआ कि उनका विश्वास डगमगा गया. सोनाक्षी ने कहा- 'मैं इन चीजों में भरोसा नहीं करती थी, बिल्कुल नहीं करती थी. पर एक दिन मेरे घर पर मेरे साथ बहुत अजीब घटना हुई. उसके बाद से मैं सहम गई हूं. पर वो घटना सिर्फ एक ही दिन मेरे साथ हुई थी. उसके बाद कभी नहीं हुई. शायद वो एक सपना था? शायद वो भूत ही किसी को नुकसान पहुंचाने वाला नहीं था.'

सुबह के 4 बजे एक्ट्रेस के साथ क्या हुआ?

सोनाक्षी सिन्हा ने आगे कहा- 'सुबह 4 बजे की बात है, आप नींद में होते भी हैं और थोड़ा उठे होते हैं. मैं उस स्टेज में थी, जहां मेरी आंखें बंद थीं लेकिन मेरा दिमाग अलर्ट था. अचानक से मुझे लगा कि कोई मुझे उठा रहा है. वो प्रेशर मैंने महसूस किया. मैं सहम गई थी. मैंने अपनी आंखें नहीं खोलीं. मैं हिल भी नहीं पाई और बिस्तर में फ्रीज हो गई थी. मैं अगली सुबह तक जगी रही. जब तक रौशनी नहीं आ गई. उस हादसे ने मुझे हिला दिया था.' इस दौरान सोनाक्षी ने ये भी बताया कि उन्होंने भूत से बात भी की. एक्ट्रेस ने कहा- 'अगली रात हिम्मत जुटाकर मैं जब घर लौटीं तो जोर-जोर से बोलीं, जो भी कल रात आया था, प्लीज दोबारा ऐसा मत करना.' एक्ट्रेस ने कहा कि शायद वह भूत उनकी बात मान गया और दोबारा ऐसा नहीं हुआ.

ये भी पढ़ें-  गोविंदा ने छोटी बच्ची के साथ किया ऐसा काम, वीडियो देख भड़के लोग, बोले- 'ये हरकत सही नहीं'

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Sonakshi Sinha latest entertainment news sonakshi sinha movie latest news in Hindi मनोरंजन न्यूज़ Sonakshi Sinha horror experience
      
Advertisment