Govinda Video Viral: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं. वहीं इन दिनों एक्टर अपने लुक को लेकर चर्चाओं में है. जी हां, हाल ही में उन्हें एक टक्सीडो-स्टाइल आउटफिट, बड़ी मूंछें और धूप का चश्मा लगाए हुए देखा गया. उनकी वीडियो देखकर फैंस ये अंदाजा लगाने लगे कि ये लुक उनके किसी नए प्रोजेक्ट से जुड़ा हो सकता है. ऐसे में अब सोशल मीडिया पर गोविंदा का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया है. वहीं इस वीडियो को देखकर लोग उनपर बरस पड़े हैं.
बच्ची के साथ गोविंदा ने किया ऐसा
बता दें, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में 61 साल के गोविंदा एक फ्लाइट में एक छोटी लड़की के बगल में बैठे दिखाई दे रहे हैं. वहीं वीडियो में एक्टर एक छोटी लड़की के कंधे की ओर झुककर सेल्फी वीडियो रिकॉर्ड करते नजर आ रहे हैं, जबकि इस दौरान वो बच्ची असहज दिखती है और अजीब तरह से मुंह बनाती है. वहीं गोविंदा कैमरे की ओर देखकर मुस्कुरा रहे हैं.
Govinda in a flight
byu/DyausPater inBollyBlindsNGossip
वीडियो देख भड़के यूजर्स
ऐसे में अब ये वीडियो देखने के बाद नेटिजंस ने उनके व्यवहार की कड़ी आलोचना की है. जी हां, कई यूजर्स ने इसे 'डरावना' और 'असंगत' बताया. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'डरावना नंबर 1'. तो वहीं दूसरे ने लिखा, 'ये हरकत सही नहीं है'. साथ ही एक ने सवाल कर कहा, 'यह छोटी लड़की कौन है और गोविंदा ऐसा व्यवहार क्यों कर रहे हैं?' साथ ही एक अन्य यूजर ने कहा, 'उफ्फ! हद कर दी आपने.' वहीं इस पूरे मामले में अभी तक गोविंदा या उनकी टीम की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
कौन है वो लड़की?
वहीं वीडियो में दिखाई दे रही लड़की को लेकर भी कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. कुछ लोगों का कहना है कि वह रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी की तरह दिखती है. हालांकि, इस बात की पुष्टि नहीं हुई है. एक यूजर ने लिखा, 'क्या वह राशा है?' वहीं, दूसरे ने कहा, 'वह रवीना की तरह क्यों दिख रही है?'
ये भी पढ़ें: 'महाभारत' में काम कर कभी बना था सुपरस्टार, फिर भी वृद्धाश्रम में काटने पड़े थे आखिरी दिन, दवाई के लिए भी मांगनी पड़ी थी भीख