Himachal Flood: जिस 11 माह की ‘निकिता’ ने खोये माता-पिता, उसका परिवार बोला- नहीं देंगे किसी को गोद
इंग्लैंड वैसा नहीं खेल पाई, जैसा हम चाहते थे : ब्रैंडन मैकुलम
विकेट भारतीय टीम के लिए अधिक अनुकूल हो गया था : बेन स्टोक्स
धर्मांतरण और डेमोग्राफिक चेंज पर कानूनी रूप से शिकायत के लिए जन जागरूकता भी आवश्यक : सीएम धामी
मणिपुर में मानसून के साथ खेती शुरू, हिंसा और तनाव बना बाधा
IND vs ENG: ये नहीं देखा तो क्या देखा, Team India की ऐतिहासिक जीत पर विवेक राजदान की यादगार कमेंट्री की Video हुआ वायरल
सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने बाल पकड़कर अपनी सास में बरसाए थप्पड़ व लात
MS Dhoni Birthday: धोनी का बाइक कलेक्शन है जबरदस्त, 1 मिनट 49 सेकेंड के इस वायरल वीडियो में खुद देख लीजिए
लाखों श्रद्धालुओं ने महाप्रभु जगन्नाथ के किए दर्शन, मनोकामना होगी पूरी : संबित पात्रा

गोविंदा ने छोटी बच्ची के साथ किया ऐसा काम, वीडियो देख भड़के लोग, बोले- 'ये हरकत सही नहीं'

Govinda Video Viral: हाल ही में बॉलीवुड एक्टर गोविंदा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, तेजी से वायरल हो रहा है. ऐसे में अब इस वीडियो को देखकर लोग बुरी तरह भड़क गए हैं.

Govinda Video Viral: हाल ही में बॉलीवुड एक्टर गोविंदा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, तेजी से वायरल हो रहा है. ऐसे में अब इस वीडियो को देखकर लोग बुरी तरह भड़क गए हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Govinda did such thing with little girl people got angry after watching video said This act not righ

Govinda Video Viral

Govinda Video Viral: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं. वहीं इन दिनों एक्टर अपने लुक को लेकर चर्चाओं में है. जी हां, हाल ही में उन्हें एक टक्सीडो-स्टाइल आउटफिट, बड़ी मूंछें और धूप का चश्मा लगाए हुए देखा गया. उनकी वीडियो देखकर फैंस ये अंदाजा लगाने लगे कि ये लुक उनके किसी नए प्रोजेक्ट से जुड़ा हो सकता है. ऐसे में अब सोशल मीडिया पर गोविंदा का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया है. वहीं इस वीडियो को देखकर लोग उनपर बरस पड़े हैं. 

Advertisment

बच्ची के साथ गोविंदा ने किया ऐसा

बता दें, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में 61 साल के गोविंदा एक फ्लाइट में एक छोटी लड़की के बगल में बैठे दिखाई दे रहे हैं. वहीं वीडियो में एक्टर एक छोटी लड़की के कंधे की ओर झुककर सेल्फी वीडियो रिकॉर्ड करते नजर आ रहे हैं, जबकि इस दौरान वो बच्ची असहज दिखती है और अजीब तरह से मुंह बनाती है. वहीं गोविंदा कैमरे की ओर देखकर मुस्कुरा रहे हैं.

Govinda in a flight
byu/DyausPater inBollyBlindsNGossip

 

वीडियो देख भड़के यूजर्स 

ऐसे में अब ये वीडियो देखने के बाद नेटिजंस ने उनके व्यवहार की कड़ी आलोचना की है. जी हां, कई यूजर्स ने इसे 'डरावना' और 'असंगत' बताया. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'डरावना नंबर 1'. तो वहीं दूसरे ने लिखा, 'ये हरकत सही नहीं है'. साथ ही एक ने सवाल कर कहा, 'यह छोटी लड़की कौन है और गोविंदा ऐसा व्यवहार क्यों कर रहे हैं?' साथ ही एक अन्य यूजर ने कहा, 'उफ्फ! हद कर दी आपने.' वहीं इस पूरे मामले में अभी तक गोविंदा या उनकी टीम की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

कौन है वो लड़की?

वहीं वीडियो में दिखाई दे रही लड़की को लेकर भी कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. कुछ लोगों का कहना है कि वह रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी की तरह दिखती है. हालांकि, इस बात की पुष्टि नहीं हुई है. एक यूजर ने लिखा, 'क्या वह राशा है?' वहीं, दूसरे ने कहा, 'वह रवीना की तरह क्यों दिख रही है?' 

ये भी पढ़ें: 'महाभारत' में काम कर कभी बना था सुपरस्टार, फिर भी वृद्धाश्रम में काटने पड़े थे आखिरी दिन, दवाई के लिए भी मांगनी पड़ी थी भीख

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Govinda Govinda video govinda controversies Govinda Video Viral
      
Advertisment