​'महाभारत' में काम कर कभी बना था सुपरस्टार, फिर भी वृद्धाश्रम में काटने पड़े थे आखिरी दिन, दवाई के लिए भी मांगनी पड़ी थी भीख

Mahabharat Actor Sad Story: इस खबर में हम आपको एक ऐसे एक्टर की कहानी बताने जा रहे हैं, जिन्होंने ​'महाभारत' सीरियल में काम कर खूब तारीफ बटोरी थी, लेकिन उन्हें अपने आखिरी दिनों में भीख मांगनी पड़ी थी.

Mahabharat Actor Sad Story: इस खबर में हम आपको एक ऐसे एक्टर की कहानी बताने जा रहे हैं, जिन्होंने ​'महाभारत' सीरियल में काम कर खूब तारीफ बटोरी थी, लेकिन उन्हें अपने आखिरी दिनों में भीख मांगनी पड़ी थी.

author-image
Uma Sharma
New Update
this actor once became superstar by working in Mahabharat he spend his last days in old age home had

Mahabharat Actor Sad Story

Mahabharat Actor Sad Story: 1991 में दूरदर्शन पर आने वाला रवि चोपड़ा द्वारा निर्देशित धारावाहिक सीरियल ‘महाभारत’ ने भारतीय टेलीविजन इतिहास में एक अमिट छाप छोड़ी. जी हां, इस सीरियल के हर किरदार, हर डायलॉग और हर कलाकार आज भी दर्शकों के दिल में बसा हुआ है. वहीं इस शो में भगवान इंद्रदेव की भूमिका निभाकर जिस एक्टर ने लोगों के दिलों में खास जगह बनाई, वो थे सतीश कौल. एक ऐसा नाम जिसने शोहरत तो खूब देखी, लेकिन जिंदगी के अंतिम सालों में गुमनामी और गरीबी का दौर भी झेला. चलिए हम आपको उनके बारे में डिटेल में बताते हैं. 

Advertisment

'पंजाबी सिनेमा का अमिताभ बच्चन'

8 सितंबर 1946 को जन्मे सतीश कौल को उनके अभिनय और लोकप्रियता के चलते ‘पंजाबी सिनेमा का अमिताभ बच्चन’ कहा जाता था. उन्होंने हिंदी और पंजाबी फिल्मों में करीब 300 से अधिक फिल्मों में काम किया. उनका फिल्मी सफर बेहद सफल रहा. उन्होंने देव आनंद, दिलीप कुमार और शाहरुख खान जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ स्क्रीन शेयर की.

वहीं उनकी यादगार फिल्मों में सस्सी पुन्नू, इश्क निमाना, प्रेम पर्वत, सुहाग चूड़ा और पटोला जैसी फिल्में शामिल हैं. पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में उनके योगदान के लिए 2011 में उन्हें PTC पंजाबी फिल्म अवॉर्ड्स में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित भी किया गया था.

वृद्धाश्रम में गुजारे थे आखिरी दिन

कभी लाखों दिलों की धड़कन रहे सतीश कौल की जिंदगी का लास्ट चेप्टर बेहद कष्टदायक था. दरसअल, 2015 में एक दुर्घटना में उनके कूल्हे में फ्रैक्चर हो गया, जिसके बाद उन्हें दो साल तक बिस्तर पर रहना पड़ा. इस दौरान उनकी आर्थिक हालत बेहद खराब हो गई. उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में बताया था कि, 'मैं दवाओं, किराने का सामान और बुनियादी जरूरतों के लिए संघर्ष कर रहा हूं. मुझे एक एक्टर के रूप में बहुत प्यार मिला, लेकिन अब एक जरूरतमंद इंसान के रूप में थोड़ी मदद चाहिए.'

वहीं 2020 में कोविड-19 लॉकडाउन ने उनकी स्थिति और खराब कर दी. वो वृद्धाश्रम में रहने को मजबूर हो गए और कई बार उन्होंने मदद की अपील की. इसके बाद 10 अप्रैल 2021 को लुधियाना में सतीश कौल का निधन हो गया. उनकी जिंदगी एक ऐसी कहानी बन गई, जो शोहरत से शुरू होकर संघर्ष और अकेलेपन में खत्म हुई. 

ये भी पढ़ें: इस एक्ट्रेस को मिला था डायरेक्टर के साथ बिस्तर में साथ सोने का ऑफर, मना करने पर बर्बाद कर दिया करियर

Entertainment News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Mahabharata mahabharat actor Mahabharat Actor Satish Kaul Actor Sad Story
      
Advertisment